WWE Survivor Series: WWE सर्वाइवर सीरीज (WWE Survivor Series 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में लगभग डेढ़ महीने का समय बचा है। कंपनी अपने साल के आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट को निश्चित ही यादगार बनाना चाहेगी। हाल ही में आई रिपोर्ट में पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) के डेब्यू के बारे में बताया गया है।
पूर्व AEW स्टार जेड कार्गिल ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के साथ मल्टी ईयर डील साइन की है। भले ही जेड को रेसलिंग इंडस्ट्री में मात्र तीन साल का ही अनुभव हो लेकिन उन्होंने अपने इन-रिंग एक्शन और शानदार फिजिक से सभी को प्रभावित किया है। कई लोग उन्हें WWE के विमेंस रोस्टर की नई मेगास्टार के रूप में देख रहे हैं।
Xero News की रिपोर्ट के अनुसार, 31 साल की जेड कार्गिल अगले महीने Survivor Series PLE में अपना WWE डेब्यू कर सकती हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अभी भी कुछ फाइनल नही हुआ है। जेड को लेकर किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं की जा रही है और क्रिएटिव टीम को उनके लिए प्लान बनाने के लिए कहा गया है।
WWE दिग्गज ने Jade Cargill की तुलना The Rock से की
जेड कार्गिल ने बहुत ही कम समय में रेसलिंग इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना लिया है। साल 2021 में उन्होंने AEW के जरिए अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। वो कंपनी की पहली AEW TBS चैंपियन थीं। अभी जिस तरह से देखने मिल रहा है, इससे एक बात साफ है कि WWE में जेड कार्गिल का भविष्य बहुत ही सुनहरा होने वाला है। WWE हॉल ऑफ फेमर केविन नैश का मानना है कि जेड और द रॉक में काफी समानता है।
"अभी मैं नटालिया और जेड को देखना चाहूंगा क्योंकि अगर जेड, नटालिया के इन-रिंग वर्क का 30% भी कर लेती हैं तब आप उनके लिए बड़े प्लान बना सकते हैं क्योंकि उनके पास स्टार का लुक पहले से ही है। जब मैंने पहली बार जेड को देखा था तब मुझे लगा कि जैसे वो एक सुपरहीरो हों। कार्गिल का इम्पैक्ट बिल्कुल द रॉक की तरह प्रभावशाली है।"
देखना होगा कि आखिरकार WWE में जेड कार्गिल का डेब्यू कब होता है और मेन रोस्टर में एंट्री के साथ वो किस स्टार के साथ सबसे पहले स्टोरीलाइन की शुरुआत करती हैं।