WWE के द्वारा पूर्व AEW Superstar के डेब्यू के लिए बनाया जा रहा है बड़ा प्लान, जल्द ही धमाकेदार अंदाज में करेंगे शुरुआत?

..
जेड कार्गिल हैं अब WWE का हिस्सा
जेड कार्गिल हैं अब WWE का हिस्सा

Jade Cargill: पिछले हफ्ते पूर्व AEW TBS चैंपियन जेड कार्गिल (Jade Cargill) ने स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन (WWE) के साथ ऑफिशियल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। कंपनी के द्वारा कार्गिल के लिए कुछ बड़े प्लान बनाए गए हैं, जिसकी चर्चा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में की गई है।

31 साल की जेड कार्गिल ने लगभग 3 साल पहले AEW के जरिए अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। वो कंपनी की डॉमिनेंट स्टार्स में से एक थीं। जेड कंपनी की पहली TBS चैंपियन थीं। उन्होंने इस टाइटल को रिकॉर्ड 510 दिन तक अपने पास रखा था, इसके अलावा वो 60 मैचों तक अपराजित थीं।

15 सितंबर को जेड कार्गिल ने टोनी खान की कंपनी के लिए अपना आखिरी मैच लड़ा था। हाल ही में WWE ने कार्गिल के कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का ऐलान किया था। Ringside News ने क्रिएटिव टीम में मौजूद अपने सोर्स से जेड के लिए बनाए गए प्लान के बारे में जानने की कोशिश की है। सोर्स के अनुसार, पूरी क्रिएटिव टीम जेड के लिए प्लान बनाने में शामिल है। यह साफ है कि जेड का भविष्य बहुत ही सुनहरा होने वाला है और जल्द ही उनका धमाकेदार डेब्यू भी हो सकता है।

अभी तक जेड कार्गिल के डेब्यू को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि वो सीधे मेन रोस्टर को जॉइन कर सकती हैं। उनके पास सीधे Raw और SmackDown में शामिल होने का चांस रहेगा।

Jade Cargill अपनी सफलता का श्रेय WWE दिग्गज Mark Henry को देती हैं

WWE में जेड कार्गिल के शामिल होने की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैली थी। कार्गिल को अपने रेसलिंग करियर में अभी तक जबरदस्त सफलता मिली है। कार्गिल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें रेसलिंग इंडस्ट्री में लाने का श्रेय पूरी तरह से हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी को जाता है। मार्क हेनरी के कारण साल 2019 में जेड कार्गिल को WWE ट्रायआउट के लिए बुलाया गया था। यह अलग बात है कि उस समय दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी ने उन्हें साइन नहीं किया था। वो AEW में गईं और उन्होंने सफलता हासिल की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now