#17 शेमस
केल्टिक वॉरियर शेमस ने अपने करियर के शुरुआती दौर में सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में काम किया और WWE चैंपियनशिप भी जीती। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक टैग टीम डिवीज़न में सिजेरो के साथ राज किया।
#18 रैने यंग
रैने यंग WWE में पहले एक बैकस्टेज इंटरव्यूअर हुआ करती थीं, लेकिन बाद में कंपनी ने उन्हें कमेंट्री टीम में डाल दिया। अब वह इस काम में माहिर हो चुकी हैं और रॉ की ओर से लगातार कमेंटेटर का काम कर रही हैं।
#19 रोंडा राउजी
रोंडा राउजी ने 2018 में UFC से WWE में डेब्यू किया था, वह रेसलमेनिया के इतिहास के पहले विमेंस मेन इवेंट का हिस्सा भी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने रॉ विमेंस चैंपियनशिप भी जीती है।
#20 ट्रिश स्ट्रेटस
WWE की कुछ दिग्गज महिला सुपरस्टार्स में से एक ट्रिश स्ट्रेटस ने कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं। शार्लेट के पहले सबसे ज्यादा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड उनके पास ही था।