WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा हैं और उनके बड़े दुश्मन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वापसी होने जा रही है। बता दें, रोमन रेंस इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, हालांकि, इंस्टाग्राम पर वो ज्यादातर WWE से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, रोमन रेंस ने बाकी सुपरस्टार्स की तुलना में काफी लेट इंस्टाग्राम ज्वाइन किया था और इस वक्त उनके इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रोमन रेंस ने इस सोशल मीडिया ऐप पर 200 से भी कम लोगों को फॉलो कर रखा है और इनमें कुछ AEW स्टार्स भी शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम AEW के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।4- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इंस्टाग्राम पर AEW स्टार मलाकाई ब्लैक को फॉलो करते हैं View this post on Instagram Instagram PostAEW स्टार मलाकाई ब्लैक को रोमन रेंस ने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रखा है और मलाकाई ब्लैक भी रोमन को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। बता दें, मलाकाई ब्लैक को WWE में एलिस्टर ब्लैक के नाम से जाना जाता था और उन्हें 2 जून 2021 को रिलीज कर दिया गया था। रिलीज किये जाने से पहले ब्लैक ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए बिग ई पर हमला किया था और इसके एक हफ्ते बाद ही ब्लैक को रिलीज कर दिया गया था।हालांकि, ब्लैक लंबे समय तक WWE का हिस्सा थे लेकिन इस दौरान उन्हें रोमन के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया था। देखा जाए तो यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता था और इस मैच का ना हो पाना दुख की बात है। बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान ब्लैक ने रोमन रेंस की तारीफ करते हुए उन्हें अच्छा लॉकर रूम लीडर बताया था।