WWE: WWE एक प्रो रेसलिंग प्रमोशन है, इसलिए यहां अधिकांश चीज़ें स्क्रिपटेड होती हैं। यहां सफलता प्राप्त करने के लिए उन्हें ना केवल मूव्स को सैल करना आना चाहिए बल्कि माइक और एक्टिंग स्किल्स भी उन्हें सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाती हैं।ऐसे कई रेसलर्स हैं जो प्रो रेसलिंग में आने से पहले अन्य खेलों से जुड़े हुए थे। कोई बॉक्सर था, कोई अमेरिकन फुटबॉल खेलता था तो कोई बेसबॉल से जुड़ा हुआ था। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो एमेच्योर रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं, इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सबसे टैलेंटेड पहलवानों के बारे में जो इस समय WWE में काम कर रहे हैं।#)WWE सुपरस्टार चैड गेबलCapt. A.T.G. Heidernson@ANMTheRealATGChad Gable uses his Olympic and amateur wrestling experience, coupled with his technical abilities to combat Dominik Mysterio's lucha libre, high-flying style. Chad Gable is no joke. He's no laughing matter. He's the man of a thousand moves and holds. #SmackDown162Chad Gable uses his Olympic and amateur wrestling experience, coupled with his technical abilities to combat Dominik Mysterio's lucha libre, high-flying style. Chad Gable is no joke. He's no laughing matter. He's the man of a thousand moves and holds. #SmackDownचैड गेबल ने साल 2013 में WWE को जॉइन किया था। आपको बता दें कि वो पूर्व ओलंपियन रहे हैं, लेकिन 2012 लंदन ओलंपिक्स में कोई पदक जीतने में नाकाम रहे थे। खैर प्रो रेसलिंग में आने के बाद उन्होंने अपनी एमेच्योर रेसलिंग से सबको प्रभावित किया और इस समय वो अल्फा अकादमी टीम का हिस्सा हैं, जिसमें ओटिस उनके पार्टनर हैं।गेबल जब भी रिंग में मैच लड़ने रिंग में उतरते हैं तो उनका अपने विरोधियों को टेकडाउन करने का तरीका हमेशा शानदार होता है। वहीं कद में छोटे होने के बावजूद उन्हें हैवीवेट रेसलर्स को जर्मन सुपलेक्स लगाते देखने पर भी सुखद अनुभव मिलता है। अक्सर उनकी तुलना कर्ट एंगल से की जाती है और WWE अगर उन्हें अगला कर्ट एंगल बनाने पर विचार करे तो शायद फैंस भी इस फैसले से काफी खुश होंगे।#)डॉल्फ जिगलरRobby The Brain©@RobbyTheBrainThere will never be another talent WWE dropped the ball on more than Dolph Ziggler.- charisma- superb in-ring- promo skills- makes EVERYONE better11314There will never be another talent WWE dropped the ball on more than Dolph Ziggler.- charisma- superb in-ring- promo skills- makes EVERYONE betterडॉल्फ जिगलर को जल्द ही WWE से जुड़े 20 साल पूरे होने वाले हैं। चूंकि उनका अधिकांश करियर मिड-कार्ड डिवीजन में गुजरा है, इसलिए शायद कुछ समय पहले तक उन्हें उस तरह का सम्मान नहीं दिया जाता था जिसके वो हकदार रहे हैं। मगर अब लोग उनके टैलेंट को पहचानने लगे हैं और उनकी गिनती दिग्गजों में करते हैं।जिगलर ने कॉलेज लेवल से लेकर नेशनल लेवल पर भी एमेच्योर रेसलिंग में परचम लहराया था। उन्होंने कई चैंपियनशिप जीतीं और कई रिकॉर्ड भी कायम किए थे। उनकी यही एमेच्योर रेसलिंग स्किल्स उन्हें मौजूदा रोस्टर के सबसे बेस्ट टेक्निकल रेसलर्स में से एक साबित करती हैं।#)गेबल स्टीवसनWrestlePurists@WrestlePurists2020 Olympic gold medallist Gable Steveson has signed with WWE.- Dave Meltzer118152020 Olympic gold medallist Gable Steveson has signed with WWE.- Dave Meltzer https://t.co/CUs1zTCgyqगेबल स्टीवसन ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स (आयोजन 2021 में हुआ) की 125 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। उन्हें फेम तब मिला जब उनके दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन, WWE को जॉइन करने की खबरें सामने आईं।वो हालांकि इस समय प्रो रेसलिंग का अभ्यास कर अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने पर जोर दे रहे हैं, लेकिन ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक जीतना बताता है कि वो कितने ऊंचे लेवल के रेसलर हैं। अभी उनका इन-रिंग डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि उन्हें अगला ब्रॉक लैसनर बनाने की कोशिश की जा सकती है। अगर ऐसा है तो उनका भविष्य उज्जवल दिखाई दे रहा है।#)ब्रॉक लैसनरMMA History Today@MMAHistoryTodayBrock Lesnar flourished in amateur wrestling.In the year 2000, he won the NCAA Division I Heavyweight Championship7841Brock Lesnar flourished in amateur wrestling.In the year 2000, he won the NCAA Division I Heavyweight Championship https://t.co/oLVnpsFJIiब्रॉक लैसनर बहुत लंबे समय से WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं और उनकी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मदद की है। इस बात से शायद आप वाकिफ ना हों, लेकिन आपको बता दें कि प्रो रेसलिंग में आने से पहले लैसनर एक एमेच्योर रेसलर हुआ करते थे।वो एमेच्योर रेसलिंग करियर में कई बार NJCAA और NCAA चैंपियन बने थे। लैसनर जब UFC में फाइट करते थे, तब भी उन्हें शानदार तरीके से अपने विरोधियों को टेकडाउन करते देखा जाता था। प्रो रेसलिंग में भी उन्हें कई बार एमेच्योर रेसलिंग मूव्स का इस्तेमाल करते देखा जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।