WWE इतिहास के 4 सबसे जबरदस्त आर्म-रेसलिंग मैच जिसमें सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन को बुरी तरह हराया  

WWE में कई शानदार आर्म-रेसलिंग मैच हो चुके हैं
WWE में कई शानदार आर्म-रेसलिंग मैच हो चुके हैं

WWE में कई अलग-अलग नियमों के साथ मैचों का आयोजन होता है। ट्रेडिशनल रेसलिंग मैचों को खास बनाने के लिए WWE अलग-अलग नियमों को जोड़ता है। इसी कारण स्टील केज और लैडर मैचों का आयोजन होता है। इसके अलावा WWE में कई रोचक शर्तों के साथ मैच देखने को मिल चुके हैं। WWE सुपरस्टार्स के पास जबरदस्त ताकत होती है। इसी कारण कई मौकों पर सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए पंजा लड़ाने का निर्णय भी लिया है।

WWE इतिहास में कई बार सुपरस्टार्स के बीच आर्म-रेसलिंग मैचों का आयोजन हो चुका है। जॉन सीना ने भी इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लिया है लेकिन उनके मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। ज्यादातर मौकों पर मैचों का सही तरह से अंत नहीं होता है। हालांकि, कुछ मैच सही तरह से खत्म हुए। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे शानदार आर्म-रेसलिंग मैचों के बारे में बात करेंगे जिसमें सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन की बुरी हालत कर दी।

4- WWE दिग्गज मार्क हेनरी vs शेमस

मार्क हेनरी और शेमस को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में गिना जा सकता है। दोनों ही एक आर्म-रेसलिंग मैच में आमने-सामने आए थे। उनका यह सैगमेंट काफी रोचक साबित हुआ था। दरअसल, उनके बीच 3 मई 2013 को SmackDown के एपिसोड में यह मुकाबला देखने को मिला था। मैच में मार्क हेनरी का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने शेमस को हरा दिया।

मैच के बाद शेमस ने माइक लिया और प्रोमो कट करते हुए मार्क हेनरी को दूसरे हाथ से मुकाबला करने के लिए चुनौती दी। शेमस ने हील की तरह पहले माइंड गेम्स खेले लेकिन आखिर वो लड़ने के लिए तैयार हो गए। शेमस ने बाद में मार्क हेनरी पर हमला किया और फिर ब्रॉग किक लगा दी। मैच में मार्क का पलड़ा भारी रहा था लेकिन अंत में शेमस ने चीटिंग करते हुए दिग्गज की बुरी हालत कर दी थी।

youtube-cover

मार्क हेनरी ने इसके अलावा कई मौकों पर आर्म-रेसलिंग मैचों में हिस्सा लिया है। ज्यादातर मौकों पर उनका पलड़ा भारी रहा है वहीं कुछ मौकों पर इंटरफेरेंस के कारण मुकाबले का अंत सही तरह से नहीं हो पाया है। खैर, शेमस के खिलाफ दिग्गज का यह मुकाबला शायद ही कोई भूल पाएगा। इस सैगमेंट ने ढेरों प्रशंसकों का ध्यान खींचा था।

3- बेली vs डैना ब्रुक

youtube-cover

विमेंस सुपरस्टार्स के बीच आर्म-रेसलिंग मैच देखना काफी रोचक चीज़ थी। दरअसल, 24 अक्टूबर 2016 को Raw के एक एपिसोड में बेली और डैना ब्रुक के बीच आर्म-रेसलिंग मैच हुआ। इस मैच में हर कोई फैन फेवरेट बेली को जीतते हुए देखना चाहता था। हालांकि, वो थोड़ी चोटिल थीं और इसका फायदा ब्रुक ने उठाया।

उन्होंने बेली को आसानी से हरा दिया। बाद में डैना ने बेली को दूसरे हाथ से मुकाबला करने की चुनौती दी। बेली ने इसे स्वीकारा और वो जीत के करीब थीं। इस दौरान ब्रुक ने बेली पर पंच लगा दिया और इसी कारण दूसरे मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में उन्होंने बेली के चोटिल हाथ को निशाना बनाया।

2- स्कॉट स्टाइनर vs ट्रिपल एच

youtube-cover

स्कॉट स्टाइनर ने WWE में काफी कम काम किया है लेकिन उन्होंने अपने जबरदस्त फिजिक और ताकत की वजह से हमेशा अपनी छाप छोड़ी है। 23 दिसंबर 2002 को Raw के एक एपिसोड स्कॉट स्टाइनर और ट्रिपल एच के बीच आर्म-रेसलिंग मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में ट्रिपल एच की बुरी हालत हो गई थी।

उन्होंने शुरू में काफी अच्छी टक्कर दी लेकिन बाद में स्टाइनर का पलड़ा भारी रहा। ट्रिपल एच गुस्सा हो गए और उन्होंने फिर स्कॉट को चैलेंज किया। स्कॉट ने एक बार फिर ट्रिपल एच की बुरी हालत कर दी। वो दिग्गज के हाथ को बार-बार टेबल पर पटकने लगे। बाद में द गेम हार मानकर चले गए।

1- बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन स्ट्रोमैन

youtube-cover

बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच 2019 में एक जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। उनके बीच कई धमाकेदार मैच देखने को मिले थे। इस दौरान वो एक आर्म-रेसलिंग मैच के दौरान भी आमने-सामने आए थे। इस मैच में बॉबी लैश्ले जीत के काफी करीब थे। लग रहा था कि वो स्ट्रोमैन को हरा देंगे।

मैच में अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त वापसी की और अपनी ताकत का जबरदस्त तरीके से उपयोग करते हुए लैश्ले को पराजित किया। मैच खत्म होने के बावजूद भी स्ट्रोमैन ने काफी समय तक लैश्ले का हाथ नहीं छोड़ा। उन्होंने बाद में लैश्ले को धक्का देते हुए अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।

Quick Links