2- स्कॉट स्टाइनर vs ट्रिपल एच
स्कॉट स्टाइनर ने WWE में काफी कम काम किया है लेकिन उन्होंने अपने जबरदस्त फिजिक और ताकत की वजह से हमेशा अपनी छाप छोड़ी है। 23 दिसंबर 2002 को Raw के एक एपिसोड स्कॉट स्टाइनर और ट्रिपल एच के बीच आर्म-रेसलिंग मैच का आयोजन हुआ। इस मैच में ट्रिपल एच की बुरी हालत हो गई थी।
उन्होंने शुरू में काफी अच्छी टक्कर दी लेकिन बाद में स्टाइनर का पलड़ा भारी रहा। ट्रिपल एच गुस्सा हो गए और उन्होंने फिर स्कॉट को चैलेंज किया। स्कॉट ने एक बार फिर ट्रिपल एच की बुरी हालत कर दी। वो दिग्गज के हाथ को बार-बार टेबल पर पटकने लगे। बाद में द गेम हार मानकर चले गए।
Edited by Ujjaval Palanpure