1- बॉबी लैश्ले vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
बॉबी लैश्ले और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच 2019 में एक जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। उनके बीच कई धमाकेदार मैच देखने को मिले थे। इस दौरान वो एक आर्म-रेसलिंग मैच के दौरान भी आमने-सामने आए थे। इस मैच में बॉबी लैश्ले जीत के काफी करीब थे। लग रहा था कि वो स्ट्रोमैन को हरा देंगे।
मैच में अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त वापसी की और अपनी ताकत का जबरदस्त तरीके से उपयोग करते हुए लैश्ले को पराजित किया। मैच खत्म होने के बावजूद भी स्ट्रोमैन ने काफी समय तक लैश्ले का हाथ नहीं छोड़ा। उन्होंने बाद में लैश्ले को धक्का देते हुए अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।
Edited by Ujjaval Palanpure