3- WWE Greatest Royal Rumble 2018 में ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
WWE का सऊदी अरब में पहला इवेंट Greatest Royal Rumble रहा था। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच असल में स्टील केज मैच देखने को मिला था और दोनों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी ताकत का सही तरह से प्रदर्शन किया और इसी वजह से मुकाबला अच्छा बन पाया।
दोनों दिग्गजों का यह मैच बड़े-बड़े मूव्स से भरा हुआ था। अंत में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला जब रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर पर स्टील केज के करीब स्पीयर लगाया। इसी वजह से दोनों केज तोड़कर नीचे गिर गए। हालांकि, ब्रॉक लैसनर पहले गिरे थे और इसी वजह से उन्हें विजेता घोषित किया गया।
Edited by मयंक मेहता