WWE ने 2021 में ढेरों इवेंट्स और शोज़ का आयोजन किया है। साल की शुरुआत में क्राउड की कमी साफ तौर पर नजर आ रही थी लेकिन बाद में प्रशंसकों की वापसी हुई। 2021 में कई पीपीवी देखने को मिले। साल की शुरुआत रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी से हुई थी जबकि साल का अंतिम इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहा।2021 में कुछ इवेंट्स ने फैंस का ध्यान खींचा वहीं कुछ काफी निराशाजनक साबित हुए। हर साल कई पीपीवी बढ़िया रहते हैं और कुछ इवेंट्स थोड़ा निराश करते हैं। उसी तरह 2021 में कुछ चुनिंदा पीपीवी ऐसे रहे जिन्हें सालों तक याद रखा जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 2021 के 4 सबसे अच्छे पीपीवी के बारे में बात करने वाले हैं जो प्रशसंकों को काफी पसंद आए।#) WWE WrestleMania 37WWE@WWE#WrestleMania 37: @ArcherOfInfamy teams with global music sensation @sanbenito to defeat @mikethemiz & @TheRealMorrison.10:30 AM · Sep 23, 202183094#WrestleMania 37: @ArcherOfInfamy teams with global music sensation @sanbenito to defeat @mikethemiz & @TheRealMorrison. https://t.co/Vs0TH2e1beWWE का WrestleMania 37 पीपीवी 2 दिन का रहा था। पहले दिन का मेन इवेंट जबरदस्त रहा था। बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में ब्लेयर ने जीत दर्ज करते हुए सभी को प्रभावित किया था। इसके अलावा बैड बनी का डेब्यू यादगार था। साथ ही कई बढ़िया टाइटल मैचों का आयोजन हुआ था। सिजेरो को एक यादगार WrestleMania मोमेंट दिया गया था।ओमोस ने धमाकेदार डेब्यू करते हुए एजे स्टाइल्स के साथ Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। शेन मैकमैहन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्टील केज मैच उम्मीदों से काफी बेहतर साबित हुआ था। नाईट 2 का मेन इवेंट रोमन रेंस, ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। यह मैच धमाकेदार रहा और इसे सालों तक याद रखा जाएगा।WWE@WWEExperience the fallout from #WrestleMania 37 RIGHT NOW on #SmackDown!📺 @FOXTV5:32 AM · Apr 17, 20211044216Experience the fallout from #WrestleMania 37 RIGHT NOW on #SmackDown!📺 @FOXTV https://t.co/bQ22PlhQbYइसी कारण पीपीवी रोचक बना था। इसके अलावा नाईट 2 में रिया रिप्ली, शेमस और अपोलो क्रूज को चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला था। साथ ही रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच चली एक लंबी दुश्मनी का समापन हुआ था। केविन ओवेंस और सैमी जेन भी एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए थे। WrestleMania 37 सही मायने में रोचक साबित हुआ था।