#) WWE Crown Jewel 2021
Ad
Ad
WWE के सऊदी अरब में इवेंट्स उतने बढ़िया नहीं रहते थे लेकिन Crown Jewel 2021 ने सभी को गलत साबित किया। ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच शानदार Hell in a Cell मैच देखने को मिला। इसे WWE इतिहास के सबसे अच्छे Hell in a Cell मैचों में गिना जाएगा। इसके अलावा King of the Ring और Queen's Crown टूर्नामेंट्स के फाइनल्स का आयोजन हुआ।
बिग ई ने पहली बार किसी पीपीवी में अपने WWE टाइटल को डिफेंड किया। गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का मैच काफी धमाकेदार रहा था। इसके अलावा मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। देखा जाए तो लगभग सभी मैच रोचक रहे थे और इसी कारण इवेंट यादगार बन पाया।
Edited by Ujjaval Palanpure