3- WWE Royal Rumble 1992
Ad
Ad
Royal Rumble 1992 काफी शानदार रहा था और इसे सालों तक याद रखा जाएगा। रिक फ्लेयर ने मेन इवेंट में Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की थी। वो मैच में एक घंटे से ज्यादा समय तक टिके रहे और जीत हासिल करते हुए उन्होंने WWE टाइटल पर कब्जा किया। इसके अलावा जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिले।
न्यू फाउंडेशन और ओरिएंट एक्सप्रेस के बीच काफी शानदार मैच हुआ था। यह मुकाबला फैंस को पसंद आया था। रोडी पाइपर और द माउंटी के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हुआ था जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। इसके अलावा भी कुछ अन्य टैग टीम मैच हुए थे। मेन इवेंट की वजह से यह शो खास बन पाया।
Edited by Ujjaval Palanpure