1- WWE Royal Rumble 2008
Ad
Ad
2008 का Royal Rumble इवेंट काफी जबरदस्त साबित हुआ था। मुख्य कार्ड में सिर्फ 5 मैच देखने को मिले थे और लगभग सभी मुकाबले रोचक रहे थे। मेन इवेंट सबसे ज्यादा रोचक रहा था जहां जॉन सीना ने शॉकिंग वापसी करते हुए Royal Rumble मैच जीता था। इसके अलावा रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी के बीच काफी अच्छा टाइटल मैच हुआ था।
ऐज और रे मिस्टीरियो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके अलावा रिक फ्लेयर और MVP के बीच एक मैच हुआ था और इसमें शर्त थी कि अगर फ्लेयर की हार हुई तो वो रिटायर हो जाएंगे। इस मुकाबले में फ्लेयर ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इसके अलावा क्रिस जैरिको और JBL भी आमने-सामने आए थे। यह पूरा इवेंट शानदार रहा था।
Edited by Ujjaval Palanpure