4 बेहतरीन चीजें जो WWE में 15 अगस्त के दिन देखने को मिल चुकी हैं

WWE में 15 अगस्त के दिन कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिल चुकी हैं
WWE में 15 अगस्त के दिन कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिल चुकी हैं

भारत में आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स वीडियो मैसेज शेयर करके भारतीय फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे चुके हैं। वर्तमान समय में जिंदर महल (Jinder Mahal), शैंकी & वीर जैसे कई भारतीय सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा हैं। इससे पहले द ग्रेट खली ने भी WWE में काम करके भारत का नाम काफी रोशन किया था।

Ad
youtube-cover
Ad

चूकिं, 15 अगस्त के दिन ही हमारा भारत देश आजाद हुआ था इसलिए दुनिया भर में मौजूद भारतीयों के लिए यह काफी खास दिन होता है। आपको बता दें, WWE इतिहास में इस खास दिन कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल चुकी हैं जिसने फैंस का काफी मनोरंजन किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बेहतरीन चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में 15 अगस्त के दिन देखने को मिल चुकी हैं।

4- जिंदर महल ने भव्य तरीके से WWE चैंपियन के रूप में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया था (15 अगस्त, 2017)

youtube-cover
Ad

जिंदर महल ने साल 2017 में 15 अगस्त को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान भव्य तरीके से स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया था। आपको बता दें, जिंदर महल उस वक्त WWE चैंपियन हुआ करते थे और इस सेलिब्रेशन के दौरान जिंदर महल के साथ पूर्व WWE सुपरस्टार्स सिंह ब्रदर्स भी मौजूद थे।

यही नहीं, स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर उस वक्त रिंग को भारतीय अंदाज में काफी अच्छे से सजाया गया था। वहीं, इस सेलिब्रेशन के दौरान रैंप पर भांगड़ा नृत्य भी देखने को मिला था और साथ ही, इस दौरान एक भारतीय महिला को राष्ट्रगान गाने के लिए आमंत्रित किया गया था।

इस सेलिब्रेशन के अंत में जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स खुद को भांगड़ा नृत्य करने से रोक नहीं पाए थे। दुनिया भर में मौजूद भारतीय फैंस ने WWE रिंग में किये गए इस सेलिब्रेशन का काफी लुत्फ उठाया था। वर्तमान समय में जिंदर महल Raw का हिस्सा हैं और वह SummerSlam 2021 में ड्रू मैकइंटायर का सामना करते हुए नजर आएंगे।

3- जॉन सीना की वजह से बैरन कॉर्बिन ने अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवाया था (15 अगस्त, 2017)

youtube-cover
Ad

15 अगस्त 2017 को स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने के बाद उस वक्त के WWE चैंपियन जिंदर महल, जॉन सीना का सामना करते हुए नजर आए थे। सीना इस मैच को जीतने के काफी करीब आ गए थे, हालांकि, उस वक्त के MITB होल्डर बैरन कॉर्बिन ने दखल देकर मैच को DQ में समाप्त कर दिया था।

इसके बाद कॉर्बिन ने मौके का फायदा उठाते हुए उस वक्त के WWE चैंपियन जिंदर महल पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। हालांकि, सीना द्वारा ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर महल ने चालाकी से कॉर्बिन को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था और इस वजह से कॉर्बिन ने अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था।

2- ब्रॉक लैसनर ने WWE Raw में हीथ स्लेटर का बुरा हाल किया था (15 अगस्त, 2016)

youtube-cover
Ad

15 अगस्त 2016 को WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान हीथ स्लेटर ने ब्रॉक लैसनर के सैगमेंट में दखल दिया था। उस वक्त हीथ फ्री एजेंट थे और वह WWE की तरफ से नया कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने बताया था कि ब्रॉक लैसनर को हराने पर उन्हें Raw का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जाएगा।

इसके बाद जब स्लेटर रिंग में आए तो ब्रॉक ने उन्हें वहां से जाने को कहा। इसके बाद हीथ ने वहां से जाने का नाटक करते हुए ब्रॉक पर हमला करना चाहा। हालांकि, ब्रॉक इसके लिए पहले से ही तैयार थे और इसके बाद उन्होंने स्लेटर पर जबरदस्त तरीके से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया था।

1- डीमन किंग ने WWE Raw में दस्तक दी थी(15 अगस्त, 2016)

youtube-cover
Ad

WWE SummerSlam 2016 में पहले यूनिवर्सल चैंपियन के लिए फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच होने जा रहा था। इस मैच से पहले हुए Raw के एक एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंस, फिन बैलर के दूसरे रूप डीमन किंग की खोज करते हुए नजर आए थे, हालांकि, सैथ, डीमन किंग को नहीं खोज पाए थे।

इसके बाद जब सैथ इसी शो के दौरान रिंग में डीमन किंग के बारे में बात कर रहे थे तो एरीना में लगी लाईट जलने-बुझने लगी। इसके बाद डीमन किंग WWE Raw में अपना डेब्यू करते हुए दिखाई दिए और जल्द ही वह रिंग में सैथ रॉलिंस के सामने आकर खड़े हो गए। डीमन किंग के रिंग में आने के बाद सैथ ने उनपर हमला किया, हालांकि, वह डीमन किंग के सामने टिक नहीं पाए थे।

इसके बाद SummerSlam 2016 में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी फिन बैलर, डीमन किंग के रूप में सैथ रॉलिंस का सामना करते हुए नजर आए थे। फिन बैलर यह मैच जीतकर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे लेकिन शोल्डर इंजरी की वजह से बैलर को अगले दिन Raw में अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications