WWE भी अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ 2021 के अंतिम सत्र में प्रवेश कर चली है। मगर अभी सभी का फोकस क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी और उसके बाद ड्राफ्ट को अमल में लाए जाने पर है। Crown Jewel के बाद सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।
Survivor Series में WWE की दोनों ब्रांड्स के चैंपियंस आमने-सामने होते हैं और अंत में जिस भी ब्रांड के रेसलर्स अधिक मैचों में जीत दर्ज करते हैं, उसे विजेता घोषित किया जाता है। चूंकि Crown Jewel में कई टाइटल चेंज हो सकते हैं, इसलिए ड्राफ्ट से पहले WWE के मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मगर WWE ने अभी से Survivor Series के कई बड़े मुकाबलों को टीज़ करना शुरू कर दिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 महामुकाबलों के बारे में आपको बताएंगे, जिनके लिए फैंस को Survivor Series तक इंतज़ार करना पड़ सकता है।
WWE Survivor Series में शार्लेट फ्लेयर vs बैकी लिंच
शार्लेट फ्लेयर मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं लेकिन उन्हें ब्लू ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। वहीं बैकी लिंच मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं मगर उन्हें रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया गया है। उम्मीद की जा रही थी कि WWE दोनों चैंपियंस की बेल्ट्स की अदला-बदली कर उन्हें दूसरे ब्रांड में भेज सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ होने के संकेत नहीं मिले हैं।
Crown Jewel 2021 में बैकी लिंच को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड करना है। चाहे बैकी इस पीपीवी के बाद रेड ब्रांड में जाने वाली हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वो टाइटल को रिटेन नहीं कर सकतीं।
दूसरी ओर शार्लेट को अभी Crown Jewel के मैच कार्ड में जगह नहीं मिली है, लेकिन संभावनाएं काफी अधिक हैं कि दोनों Survivor Series तक चैंपियन बनी रह सकती हैं। खास बात यह है कि फैंस भी बैकी vs शार्लेट मैच को देखने के इच्छुक हैं।
शिंस्के नाकामुरा vs रे मिस्टीरियो
शिंस्के नाकामुरा मौजूदा WWE आईसी चैंपियन हैं और हाल ही में उन्हें SmackDown ने रिटेन करने का फैसला लिया था। अभी Crown Jewel 2021 के कार्ड में उन्हें जगह नहीं मिली है, लेकिन Survivor Series में उनका एक दिग्गज सुपरस्टार के साथ मैच हो सकता है।
नाकामुरा ने ट्वीट के जरिए रे मिस्टीरियो पर तंज कसते हुए कहा था कि, "हम अब एक ही ब्रांड का हिस्सा नहीं रहे। लेकिन क्या तुम 21 नवंबर को बीजी रहोगे?"
नाकामुरा SmackDown में रहेंगे, लेकिन मिस्टीरियो अब Raw में जाने वाले हैं। मगर मौजूदा आईसी चैंपियन का ट्वीट इस ओर संकेत दे रहा है कि मिस्टीरियो जल्द ही WWE यूएस चैंपियन बन सकते हैं। जिससे Survivor Series में उनका चैंपियन vs चैंपियन मैच हो सके।
RK-Bro vs द उसोज
Raw और SmackDown की टैग टीम डिवीजन पर अभी क्रमशः RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) और द उसोज का प्रभुत्व कायम है। हाल ही में खबर आई थी कि WWE ने एजे स्टाइल्स और ओमोस को अलग करने पर विचार किया था, अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर ऑर्टन और रिडल लंबे समय तक टैग टीम पार्टनर बने रहेंगे क्योंकि WWE एकसाथ 2 टॉप टैग टीमों को नहीं तोड़ सकती।
वहीं द उसोज, रोमन रेंस के कारण लगातार सुर्खियों में बने रहे हैं और फिलहाल उनके टाइटल्स हारने की संभावनाएं बहुत कम नजर आ रही हैं। इसलिए Survivor Series में RK-Bro और द उसोज का आमने-सामने आना पूरी तरह संभव है।
रोमन रेंस vs बिग ई
ये बात अब जगजाहिर है कि एक समय पर विंस मैकमैहन चाहते थे कि बिग ई WWE के फेस सुपरस्टार बनें, मगर उस समय बिग ई के बजाय रोमन रेंस को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पुश दिया गया। उस समय चाहे विंस की इच्छा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन 2021 में बिग ई को बहुत बड़ा पुश मिला, जिसके चलते वो WWE चैंपियन भी बने हैं।
बिग ई के पुश को जारी रखने के लिए उनका कुछ समय के लिए चैंपियन बने रहना जरूरी है। दूसरी ओर रेंस मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनके चैंपियनशिप सफर के जल्द समाप्त होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसलिए इस साल Survivor Series में बिग ई और रोमन रेंस किसी सिंगल्स मैच में पहली बार आमने-सामने आ सकते हैं।