WWE WrestleMania 38 के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। WWE ने इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) को काफी ज्यादा हाइप किया है और उन्होंने इसे इतिहास के सबसे अच्छे इवेंट्स में से एक बनाने की तैयारी कर ली है। अब तक इस इवेंट के लिए कुछ जबरदस्त मैच तय हो चुके हैं वहीं आगे जाकर कई अन्य मुकाबलों को भी बुक किया जाएगा।WrestleMania 38 का आयोजन दो अलग-अलग दिनों पर होगा। इसी वजह से WWE ज्यादा मैच बुक कर सकता है और फैंस को लंबा इवेंट भी अटेंड नहीं करना पड़ेगा। पिछले दो सालों से इसी तरह से शोज़ का आयोजन देखने को मिल रहा है। WrestleMania 38 के ली WWE ने कुछ बड़े मैच बुक किए हैं और इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।❤️🦋MONTERO 🦋❤️🤰@PaulLincoln4444@WWE @BrockLesnar @WWERomanReigns @WrestleMania @HeymanHustle Roman reigns 🥰4:32 AM · Feb 28, 202241@WWE @BrockLesnar @WWERomanReigns @WrestleMania @HeymanHustle Roman reigns 🥰 https://t.co/ztN1O88xRVकुछ ऐसे मैच हैं जिन्हें फैंस शायद ही मिस करना चाहेंगे। सभी फैंस की निगाहें इन मुकाबलों पर टिकी हुई है और इसी कारण WWE पर उन मुकाबलों को अच्छा बनाने का दबाव रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करेंगे जिन्हें फैंस को बिल्कुल भी मिस नहीं करने चाहिए।4- WWE WrestleMania 38 में बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर का Raw विमेंस चैंपियनशिप मैचWWE@WWEBREAKING NEWS: The #WWERaw Women's Championship Match between @BeckyLynchWWE and @BiancaBelairWWE is officially slated for #WrestleMania Saturday - April 2.ms.spr.ly/6013wVdqz8:36 AM · Feb 28, 20226683970BREAKING NEWS: The #WWERaw Women's Championship Match between @BeckyLynchWWE and @BiancaBelairWWE is officially slated for #WrestleMania Saturday - April 2.ms.spr.ly/6013wVdqz https://t.co/GLntfSgVKtबैकी लिंच (Becky Lynch) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। बैकी ने अभी तक चैंपियन के रूप में अच्छा काम किया है। दूसरी ओर बियांका ब्लेयर को WWE लगातार बढ़िया तरह से पुश दे रहा है। बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच बड़ा इतिहास रहा है। बैकी ने SummerSlam 2021 में वापसी करते हुए ब्लेयर को सिर्फ 26 सेकंड्स में पराजित किया था।इसके बाद से बियांका ने टाइटल मैच पाने की कोशिश की लेकिन उन्हें मौके नहीं मिले हैं। बैकी ने उनसे बचने की कोशिश की है लेकिन अब WrestleMania में ब्लेयर को मौका मिलेगा। वो बैकी लिंच की बुरी हालत करते हुए नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। फैंस पूरी तरह से उनका समर्थन कर रहे हैं और इसी कारण दोनों के बीच यह मुकाबला देखने लायक रहेगा।