WWE ने WrestleMania 38 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। इसी वजह से हर साल WWE अपने इस शो को शानदार बनाने की कोशिश करता है। रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के लिए अभी तक 3 मैचों की घोषणा हो गई है और आगे भी कुछ धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा सकता है।WWE के पास इस साल इवेंट में कई जबरदस्त मैच बुक करने का मौका है। अच्छे मैचों से ही शो काफी ज्यादा बढ़िया बन पाता है। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें WrestleMania 38 में मैच लड़ने का चांस मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 धमाकेदार मैचों के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 38 इवेंट में देखने को मिल सकता है।4- WWE WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्सChanMan@ChandranTheManGive us Cody Rhodes vs Seth Rollins at #WrestleMania!10:49 AM · Feb 15, 202213320Give us Cody Rhodes vs Seth Rollins at #WrestleMania! https://t.co/QAGronoBgIसैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय किसी अहम स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा था लेकिन अब वो पूरी तरह से उस दुश्मनी से अलग हो गए हैं। उन्हें WrestleMania 38 के लिए एक बेहतर विरोधी की जरूरत है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक अच्छा विकल्प रह सकते हैं।कोडी का कॉन्ट्रैक्ट AEW से खत्म हो गया था और उन्होंने नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। AEW ने उनके जाने का ऐलान कर दिया है और इसके बाद से खबरें सामने आ रही है कि रोड्स WWE में वापसी कर सकते हैं। वो WrestleMania के पहले रिटर्न कर सकते हैं और आकर सैथ रॉलिंस के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓@BlxckmassDesignPossible match for #WrestleMania @CodyRhodes vs @WWERollins #wwe #wrestling #prowrestling #raw #wweraw #sdlive #smackdown #smackdownlive #wwenetwork #wrestlemania #wwesmackdown #wweuniverse #sethrollins #CodyRhodes9:26 AM · Feb 17, 20225212Possible match for #WrestleMania @CodyRhodes vs @WWERollins #wwe #wrestling #prowrestling #raw #wweraw #sdlive #smackdown #smackdownlive #wwenetwork #wrestlemania #wwesmackdown #wweuniverse #sethrollins #CodyRhodes https://t.co/PUFrZ7uGzKसैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स अपनी जबरदस्त रेसलिंग स्किल्स के लिए फेमस हैं और वो मिलकर WrestleMania 38 को यादगार बना सकते हैं। वापसी के बाद रोड्स के लिए सैथ रॉलिंस बढ़िया विकल्प माने जाएंगे। उनके बीच कभी भी सिंगल्स मैच देखने को नहीं मिला है और इसी कारण उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना खास रहेगा।