WWE: WWE ने अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। वैसे तो लगभग हर प्रीमियम लाइव इवेंट में फैंस को लगभग 6 मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन ट्रिपल एच (Triple H) ने इस इवेंट के लिए 8 बड़े मैच तय किए हैं।इस इवेंट में फैंस को बियांका ब्लेयर, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे स्टार्स नज़र आएंगे। फैंस को उम्मीद है कि इस इवेंट के दौरान उन्हें कई दमदार मैच देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके बावजूद भी कई बड़े मैच शो का हिस्सा बन सकते थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो Crown Jewel में बुक किए जा सकते थे। 4- मुस्तफा अली vs सैथ रॉलिंस vs मैट रिडल vs ऑस्टिन थ्योरी (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)drea@ilsasthighsgood morning to seth rollins being declared mexican officially and him not understanding what they were chanting693120good morning to seth rollins being declared mexican officially and him not understanding what they were chanting😭 https://t.co/eWqnlP8HPmसैथ रॉलिंस ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम की है लेकिन इसके बाद भी वो Crown Jewel इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। WWE ने उन्हें कई लाइव इवेंट्स के दौरान मल्टी-पर्सन मैचों में बुक किया था। ऐसे में वो सैथ को भी Crown Jewel के लिए एक फैटल फोर वे मैच में बुक कर सकते थे।इस मैच में उनके अलावा मुस्तफा अली, मैट रिडल और ऑस्टिन थ्योरी जैसे स्टार्स को शामिल किया जा सकता है। इस मैच में शामिल होने से जहां मुस्तफा अली के पास एक बार फिर से खुद को मिड कार्ड डिवीजन में साबित करने का मौका होता, वहीं दूसरी तरफ मैट रिडल और ऑस्टिन थ्योरी भी अपने इन-रिंग वर्क से फैंस को प्रभावित कर सकते थे।3- केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो vs द उसोज़ WWE अपने लाइव इवेंट्स के दौरान केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो को द उसोज़ के खिलाफ लगातार बुक कर रहा है। इस नई टैग टीम को पांडा एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। फैंस भी इस टैग टीम को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में WWE Crown Jewel 2022 में द उसोज़ को उनके खिलाफ बुक कर सकता था। इस मैच में द उसोज़ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को उनके खिलाफ डिफेंड कर सकते थे। सब जानते हैं कि केविन ओवेंस और जॉनी गार्गानो अपने इन-रिंग वर्क के लिए जाने जाते हैं, जिस वजह से फैंस को एक दमदार मैच देखने को मिल सकता था।2- गुंथर vs रे मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)WWE गुंथर को अपने फ्यूचर स्टार के रूप में देख रहा है। हालांकि, इसके बाद भी गुंथर लगातार WWE के बड़े इवेंट्स का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। इससे पहले वो SummerSlam जैसे बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें शेमस के खिलाफ एक सॉलिड स्टोरीलाइन में बुक किया गया था।गुंथर अगले SmackDown के एपिसोड में रे मिस्टीरियो का सामना करेंगे। ऐसे में WWE के पास उन्हें भी Crown Jewel इवेंट में बुक करने का मौका था। यह मैच इवेंट में बुक करने से फैंस गुंथर से जुड़ सकते थे। WWE ने एक अच्छा मौका गंवा दिया। 1- रोमन रेंस vs कैरियन क्रॉस.@Bub3m16I'm sorry but anytime Karrion Kross hits my screen, I have to change channel. #SmackDown51917I'm sorry but anytime Karrion Kross hits my screen, I have to change channel. #SmackDown https://t.co/xGKKjftcPmExtreme Rules में जीत हासिल करने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि WWE अब रोमन रेंस और कैरियन क्रॉस को अगली स्टोरीलाइन में बुक कर सकता था। कैरियन क्रॉस के रिटर्न के बाद उन्हें रोमन रेंस के सबसे बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा था। WWE ने इस स्टोरीलाइन को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया है।Crown Jewel इवेंट में उन्होंने लोगन पॉल को रोमन रेंस के खिलाफ बुक किया है। WWE क्रॉस को रोमन रेंस के खिलाफ बुक कर सकता था। इस मैच को लेकर फैंस पहले से ही काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये इस इवेंट का सबसे यादगार मैच साबित हो सकता था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।