WWE WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में अब काफी कम समय बचा है। फैंस इस बार WrestleMania को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। सभी को उम्मीद है कि इस बार उन्हें कई दमदार मैच देखने को मिल सकते है। WrestleMania 39 के लिए पहले से ही कई मैचों का ऐलान हो चुका है।
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपना टाइटल कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। विमेंस Royal Rumble की विजेता रिया रिप्ली ने SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज किया। WWE इस बार इवेंट के लिए कई ड्रीम मैचों को भी बुक कर सकता है, लेकिन WWE को कुछ मैचों को बुक करने से बचना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE को WrestleMania 39 के लिए बुक नहीं करना चाहिए।
4- WWE WrestleMania 39 में Sheamus और Drew Mcintyre के बीच मैच बुक नहीं करना चाहिए
SmackDown में शेमस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही टैग टीम डिवीजन का हिस्सा बने हुए हैं। एक टैग टीम के रूप में ये दोनों ही स्टार्स काफी अच्छे नज़र आ रहे हैं। हालांकि, WWE ने उन्हें टाइटल पिक्चर से दूर रखने के लिए यह फैसला लिया है। टैग टीम बनाने के बाद ये दोनों ही स्टार्स बेस्ट फ्रेंड्स के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
अभी तक WrestleMania 39 के लिए उनकी स्टोरीलाइन को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हुआ है। ऐसे में अगर WWE उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ बुक करने की कोशिश कर रहा है, तो उन्हें यह नहीं करना चाहिए। ये दोनों ही स्टार्स एक टैग टीम के रूप में और ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं।
3- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोंडा राउजी और शायना बैज़लर को शामिल नहीं करना चाहिए
SmackDown में रोंडा राउजी और शेना बैज़लर टैग टीम के रूप में नज़र आ रही हैं। SmackDown विमेंस चैंपियनशिप से दूर रखने के लिए WWE ने उन्हें टैग टीम डिवीजन में बुक किया है, जिसके बाद से वो शेना बैज़लर के साथ नज़र आ रही हैं।
SmackDown में भी दोनों ही स्टार्स ने कहा था कि वो टैग टीम टाइटल्स जीतना चाहती हैं, लेकिन WWE को उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप से दूर रखना होगा। दोनों ही स्टार्स सिंगल्स स्टार के रूप में बेहतर काम कर सकती हैं। ऐसे में उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बुक करना गलत होगा।
2- ब्रॉक लैसनर और ओमोस को WWE WrestleMania 39 में मैच में बुक नहीं करना चाहिए
WWE Elimination Chamber 2023 में तीसरी बार ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने लो-ब्लो हिट कर दिया था, जिसके बाद वो मैच से डिसक्वालीफाई हो गए थे। ऐसे में अगर WWE उन्हें अब ओमोस के साथ बुक करने की कोशिश कर रहा है, तो उन्हें यह नहीं करना चाहिए।
ओमोस काफी समय से रिंग में नज़र नहीं आए हैं। इसके अलावा उनके इन-रिंग वर्क पर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं। अगर WWE उन्हें लैसनर के खिलाफ बुक करता है, तो ओमोस के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। ऐसे में WWE को इस मैच को बुक नहीं करना चाहिए।
1- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर और कैरियन क्रॉस का मैच बुक नहीं करना चाहिए
WWE में कैरियन क्रॉस का रिटर्न काफी ज्यादा शानदार था। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कंपनी उन्हें फ्यूचर में बड़ा पुश दे देगी, लेकिन हाल ही में उनकी बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठे हैं। उनके पास बढ़िया मोमेंटम भी नहीं है।।
मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही गुंथर ने अपने इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। वो इस समय WWE के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक हैं। WWE को उन्हें कैरियन क्रॉस के खिलाफ बुक नहीं करना चाहिए। इस मैच में हार से सबसे ज्यादा नुकसान कैरियन क्रॉस को ही होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।