इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान SummerSlam 2021 के लिए कई मैचों की घोषणा हुई। इसके अलावा SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बदलाव के संकेत भी मिले। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच अगले पीपीवी के लिए मैच ऑफिशियल किया गया।
इसके अलावा SummerSlam में साशा बैंक्स vs SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर का मैच भी बुक किया जा चुका है। साथ ही, इस हफ्ते SmackDown में भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का रोचक बिल्ड-अप जारी रहा। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का एपिसोड काफी बेहतरीन था लेकिन इस शो के दौरान भी कुछ गलतियां देखने को मिली। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।
4- SmackDown में केविन ओवेंस और सिजेरो जैसे सुपरस्टार्स को आईसी चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रखना
पिछले हफ्ते SmackDown में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में शिंस्के नाकामुरा ने आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। वहीं, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए शिंस्के नाकामुरा को अपोलो क्रूज के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला।
आपको बता दें, कमांडर अजीज की वजह से नाकामुरा यह मैच जीतते-जीतते रह गए और यह मैच DQ में समाप्त हुआ था। पिछले दो हफ्तों में SmackDown में जो कुछ भी घटा है उससे तो यही लग रहा है कि SummerSlam में किंग नाकामुरा और अपोलो क्रूज के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।
हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से सिजेरो भी आईसी चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा रहे थें इसलिए इस हफ्ते के शो के दौरान उन्हें आईसी चैंपियनशिप पिक्चर से दूर रखना गलत था और केविन ओवेंस भी आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। यही नहीं, WWE को SummerSlam 2021 में किंग नाकामुरा और आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज के बीच वन-ऑन-वन मैच बुक करने के बजाए मल्टी-मैन मैच बुक करना चाहिए।
3- SmackDown में विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना की हार
टमीना इस हफ्ते SmackDown में टीगन नॉक्स के खिलाफ मैच लड़ती हुई दिखाई दीं। आपको बता दें, टमीना और नटालिया वर्तमान विमेंस टैग टीम चैंपियंस हैं लेकिन नटालिया इस वक्त चोट की वजह से बाहर हैं। इस हफ्ते के शो में हुए मैच में टमीना ने ज्यादातर समय टीगन पर दबदबा बना रखा था।
हालांकि, अंत में शॉटजी की वजह से टमीना का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर टीगन, टमीना को रोलअप के जरिए हराने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो WWE को अपने चैंपियंस को रोलअप के जरिए हार के लिए बुक करना बंद कर देना चाहिए।
2- SmackDown में लिव मॉर्गन & टोनी स्टॉर्म से पहले जेलिना वेगा को मौका मिलना
इस हफ्ते SmackDown में जेलिना वेगा को बियांका ब्लेयर का सामना करने का मौका मिला। अगर जेलिना यह मैच जीतती तो SummerSlam के बाद उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलता।
हालांकि, इस मैच में जेलिना, बियांका को हराने में नाकाम रही थीं। देखा जाए तो WWE में वापसी के बाद से ही जेलिना को कई मैचों में हार मिली है। यही कारण है कि लिव मॉर्गन और टोनी स्टॉर्म जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स की जगह जेलिना को मौका मिलना हैरान करता है।
1- WWE SmackDown में जॉन सीना का नजर न आना
पिछले हफ्ते SmackDown में WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करके SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच में जगह बनाई थी। इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के बाद ऐसा लग रहा था कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान जॉन सीना और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का आमना-सामना होता हुआ देखने को मिलेगा। हालांकि, जॉन सीना इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान नजर ही नहीं आए।
भले ही, जॉन सीना इस हफ्ते के शो के दौरान नजर नहीं आए लेकिन इसके बावजूद भी फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच हुए शोडाउन की वजह से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का बिल्ड-अप रोचक बना रहा। आपको बता दें, इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में फिन बैलर की रोमन रेंस और द उसोज से झड़प देखने को मिली थी और कुछ समय के लिए बैलर अकेले ही तीनों सुपरस्टार्स पर दबदबा बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इसके बाद रोमन और द उसोज, बैलर पर भारी पड़े थे। अगर इस झड़प के दौरान जॉन सीना रिंग में दस्तक देते तो चीजें और भी रोचक हो सकती थीं।