WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है और फैंस में WWE के इस महत्वपूर्ण पीपीवी को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता है। WWE ने भी SummerSlam को शानदार बनाने के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। अभी तक जिन 8 मैचों का ऐलान किया गया है, उसमें 6 चैंपियनशिप मैच शामिल हैं।हालांकि जिस मैच के ऊपर सबसे ज्यादा नजर सभी की है, वो जॉन सीना vs रोमन रेंस। रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला है और WWE इतिहास में यह सिर्फ दूसरा ही मौका है जब यह दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे का सामना सिंगल्स मैच में करने वाले हैं।It. Is. OFFICIAL.@WWERomanReigns defends the #UniversalTitle against @JohnCena at #SummerSlam!#SmackDown @ScrapDaddyAP @SonyaDevilleWWE @HeymanHustle pic.twitter.com/bTjKj5NSpO— WWE (@WWE) July 31, 2021इससे पहले No Mercy 2017 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला हुआ था, जिसमें रोमन रेंस की जीत हुई थी। हालांकि इस बार यह मैच सबसे बड़े स्टेज पर हो रहा है और इसी वजह से इसे लेकर काफी बातचीत भी हो रही है। जब कोई भी बड़ा मैच बुक होता है, तो उम्मीद की जाती है कि ऐतिहासिक मैच की बुकिंग भी इसी प्रकार की हो।हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि SummerSlam से पहले जॉन सीना को लेकर ऐसी कई गलती की जिसने सभी को काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं चीजों के ऊपर नजर डालेंगे:#) WWE ने जॉन सीना को एडवर्टाइज करने के बाद भी मेन शो में उनका इस्तेमाल नहीं कियाWelcome to the #SummerOfCena!Check out more details on the live events where you can SEE @JohnCena this summer. ⬇️https://t.co/whIOXRmLhX— WWE (@WWE) July 20, 2021जॉन सीना ने इस साल Money in the Bank पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी की थी और इसके बाद WWE ने Summer Of Cena करके इस लिस्ट को जारी किया। इसमें बताया गया था कि जॉन सीना WWE के किन शो में नजर आएंगे। इस बीच ऐलान किया गया था कि सीना 26 जुलाई और 9 जुलाई को हुए Raw के एपिसोड और 6 अगस्त को हुए SmackDown में नजर आने वाले थे।हालांकि WWE ने जॉन सीना को इन तीनों शो में इस्तेमाल ही नहीं किया। हैरान करने वाली बात यह थी कि जॉन सीना तीनों शो के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे और वो ऑफ एयर होने के बाद नजर भी आए, लेकिन उन्हें टीवी पर नहीं लाया गया। WWE ने ऐसा क्यों किया इसका कारण क्या हो सकता है अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि जॉन सीना का इस्तेमाल बिल्कुल भी अच्छे तरीके से नहीं किया गया।