WWE Draft 2021 कई कारणों की वजह से यादगार साबित हुआ तो कुछ कारणों की वजह से इसकी काफी आलोचना भी हो रही है। ड्राफ्ट में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) समेत कई अन्य रेसलर्स को दूसरे ब्रांड में भेजे जाने से काफी फैंस चौंक उठे हैं।इसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को फ्री एजेंट बनते देखा गया, मौजूदा रॉ (Raw) चैंपियन विमेंस शार्लेट और मौजूदा स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) को क्रमशः SmackDown और Raw में जाते देखा गया और WWE ने कई टैग टीमों को तोड़ने का भी फैसला लेकर सबको चौंका दिया है।इसके अलावा रोमन रेंस (Roman Reigns), बिग ई (Big e) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स अपने पहले वाले ब्रांड में ही परफॉर्म करते नजर आएंगे। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने ड्राफ्ट में की हैं।WWE में वीर को जिंदर महल और शैंकी से बहुत जल्दी अलग किया गयाWWE on FOX@WWEonFOXWelcome back to #SmackDown, @JinderMahal!9:16 AM · Oct 5, 202191085Welcome back to #SmackDown, @JinderMahal! https://t.co/VBe4XMuUNuजिंदर महल कई सालों से WWE में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इसी साल मई में उन्होंने वीर और शैंकी के साथ वापसी की थी। इस दौरान उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी शुरू हुई, जिससे दोनों पक्षों को कुछ खास फायदा नहीं मिल पाया। हालांकि मेन ड्राफ्ट में जिंदर महल, वीर और शैंकी को शामिल नहीं किया गया लेकिन ब्रांड्स ने उन्हें सप्लीमेंट के तौर पर पिक किया है।WWE India@WWEIndia🚨@JinderMahal & @DilsherShanky are going to #SmackDown, and @veer_rajput stays on #WWERaw! 🚨 #WWEDraft @SonySportsIndia10:08 AM · Oct 5, 20216011🚨@JinderMahal & @DilsherShanky are going to #SmackDown, and @veer_rajput stays on #WWERaw! 🚨 #WWEDraft @SonySportsIndia https://t.co/ZXSl1dqUaZएक तरफ महल और शैंकी को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया है, वहीं वीर Raw में अकेले रह गए हैं। शैंकी और वीर अभी मेन रोस्टर में नए हैं और उन्हें एक मेंटोर की जरूरत थी। शैंकी को महल के रूप में एक सीनियर का साथ आगे भी मिलता रहेगा, लेकिन वीर के अलग होने से उनके भविष्य पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। WWE को अभी उन्हें कुछ और महीने तक साथ रखना चाहिए था।