WWE के किसी पीपीवी से अगला रॉ (Raw) एपिसोड अक्सर धमाकेदार ही रहता है और समरस्लैम (SummerSlam) से अगले Raw में भी कई दिलचस्प चीजें देखी गईं। कुछ स्टोरीलाइंस को नया रूप मिला, कुछ चैंपियन सुपरस्टार्स को नए चैलेंजर और पहले से चली आ रहीं कुछ फ्यूड्स अभी भी जारी हैं।The NEW #USChampion @ArcherOfInfamy has taken exception to @fightbobby's comments about @Goldberg and Gage.#WWERaw @The305MVP pic.twitter.com/6bJs1CTNTl— WWE (@WWE) August 24, 2021इस हफ्ते Raw की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई थी, जिसमें नए WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया। वहीं शेमस (Sheamus) और लैश्ले ने चाहे Raw में टीम बनाकर मैच लड़ा हो, लेकिन इनके बीच बैकस्टेज हुई बहस इनकी दुश्मनी के संकेत दे रही है।शो में कई सारी चीजें अच्छे ढंग से की गईं, लेकिन हर कोई चीज परेफेक्ट नहीं होती। उसी तरह Raw में WWE से कुछ अच्छी चीजें हुईं तो कुछ खराब भी हुईं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 4 बड़ी गलतियों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw में की हैं।WWE चैंपियन की एक ही इवेंट में 2 हारWe've got ourselves a TAG TEAM MATCH right now on #WWERaw as #WWEChampion @fightbobby & @WWESheamus take on #USChampion @ArcherofInfamy & @DMcIntyreWWE! pic.twitter.com/BRJIz2zNTb— WWE (@WWE) August 24, 2021बॉबी लैश्ले ने हाल ही में SummerSlam में WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग पर जीत हासिल की थी, लेकिन उससे अगले Raw एपिसोड में उन्हें एक नहीं बल्कि 2 मैचों में हार के लिए बुक किया गया। प्रीस्ट के चैलेंज को उन्होंने स्वीकार तो किया, लेकिन मैच का परिणाम डिसक्वालीफिकेशन से आया और हार लैश्ले के खाते में चली गई।उसके बाद शेमस ने प्रीस्ट पर अटैक किया और यूएस चैंपियन के बचाव में ड्रू मैकइंटायर बाहर आए। इस वजह से मैकइंटायर और प्रीस्ट की टीम का सामना शेमस और लैश्ले की टीम से हुआ, जिसमें बेबीफेस टीम को विजय प्राप्त हुई। WWE का Raw के सबसे बड़े चैंपियन को एक ही इवेंट में लगातार 2 हार के लिए बुक करना बिल्कुल भी अच्छा फैसला नहीं है। वो भी तब जब उन्हें शानदार मोमेंटम हासिल हो।