इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते के शो के दौरान रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की लंबे समय बाद WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिली। आपको बता दें, WWE ने इस हफ्ते के शो से पहले ही ऑर्टन की वापसी की घोषणा कर दी थी। इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन के अलावा जैफ हार्डी की भी वापसी देखने को मिली और जैफ की वापसी के बाद कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) ने उन्हें हराते हुए अपनी स्ट्रीक तोड़ने का बदला लिया।इसके अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान SummerSlam में शेमस और डेमियन प्रीस्ट के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले इस हफ्ते के शो में अपने सैगमेंट के दौरान गोल्डबर्ग को धमकी देते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस चीज का जवाब देने के लिए गोल्डबर्ग वहां मौजूद नहीं थे। इस हफ्ते Raw का शो अच्छा था लेकिन इस हफ्ते के शो के दौरान भी कुछ गलतियां देखने को मिली। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईं 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालते हैं।4- Raw में डेमियन प्रीस्ट का एक साथ दो फ्यूड का हिस्सा होना.@ArcherofInfamy picks up the win over @TheRealMorrison on #WWERaw! pic.twitter.com/3D37d1esUF— WWE (@WWE) August 10, 2021पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते Raw में भी डेमियन प्रीस्ट का जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में प्रीस्ट ने मॉरिसन पर दबदबा बना रखा था और उन्हें मॉरिसन को हराने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। इस मैच के बाद प्रीस्ट के साथ हुई झड़प में द मिज व्हीलचेयर से खड़े हो गए और इसके बाद द मिज तेजी से वहां से भाग खड़े हुए।Looks like @ArcherofInfamy has his sights set on #USChampion @WWESheamus!#WWERaw pic.twitter.com/Ltf0WHjg1W— WWE (@WWE) August 10, 2021जल्द ही, प्रीस्ट ने रिंग में जाकर शेमस को SummerSlam में मैच के लिए चैलेंज कर दिया और यूएस चैंपियन शेमस ने उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया। इसके बाद मॉरिसन ने प्रीस्ट पर हमला करने की कोशिश की लेकिन प्रीस्ट ने उनकी चाल नाकाम कर दी।आपको बता दें, डेमियन प्रीस्ट अतीत में जॉन मॉरिसन और द मिज के साथ फ्यूड का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, प्रीस्ट पिछले कुछ वक्त से यूएस चैंपियन शेमस के साथ फ्यूड मे हैं और प्रीस्ट को इस फ्यूड के साथ-साथ जॉन मॉरिसन & द मिज के खिलाफ फ्यूड में शामिल करना WWE द्वारा की गई बहुत बड़ी गलती है।