इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस शो के दौरान कुछ बेहतरीन चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए अपनी वापसी की और ऐसा लग रहा है कि वह SummerSlam 2021 में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगी।इसके अलावा ऐज (Edge) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की दुश्मनी भी आगे बढ़ती हुई देखने को मिली। वहीं, इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला और देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग इस हफ्ते SmackDown के शो की हाइलाइट रहा।हालांकि, इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी बेहतरीन था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।4- इस हफ्ते WWE SmackDown के दौरान हुई दो चैंपियंस की हार.@reymysterio isn't wasting ANY time taking it right to Jimmy @WWEUsos!#SmackDown pic.twitter.com/t6bBNol81M— WWE (@WWE) July 31, 2021इस हफ्ते SmackDown में रे मिस्टीरियो ने वर्तमान टैग टीम चैंपियन जिमी उसो का सामना किया। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार मुकाबला हुआ लेकिन अंत में रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक की मदद से जिमी उसो को बेईमानी से हराने में कामयाब रहे।रे मिस्टीरियो बेबीफेस सुपरस्टार हैं और उनको जिमी उसो को बेईमानी से हराते हुए देखना काफी अजीब था। इस हार के जरिए शायद संकेत देने की कोशिश की गई है कि SummerSlam में द उसोज को रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है।King @ShinsukeN, @WWEBigE & @WWECesaro pick up the win in a CHAOTIC Six-Man Tag Team Match on #SmackDown! pic.twitter.com/98sjEAO7Sq— WWE (@WWE) July 31, 2021इसके अलावा इसी शो के दौरान आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ टीम बनाकर बिग ई, शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो का सामना करते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें, किंग नाकामुरा ने अंत में क्रूज को किनशासा देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।ऐसा लग रहा है कि नाकामुरा, क्रूज के नए चैलेंजर हैं लेकिन कहना गलत नहीं होगा कि इस हार के जरिए क्रूज एक चैंपियन के रूप में काफी कमजोर दिखाई दिए।