WWE: 2022 का साल WWE फैंस के लिए काफी ज्यादा हैरान करने वाला रहा है। WWE ने कई शॉकिंग फैसले लिए थे। इसके अलावा WWE में भी बड़े बदलाव हुए। WWE से विंस मैकमैहन (Vince McMahon) रिटायर हो गए थे और उनकी जगह पर ट्रिपल एच (Triple H) क्रिएटिव हेड बन गए थे।2023 में कई जबरदस्त चीज़ें देखने को मिल सकती है। ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड के तौर पर नए साल को खास बनाना चाहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों की भविष्यवाणी को लेकर बात करेंगे, जो 2023 में WWE में देखने को मिल सकती हैं।4- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल के बीच मैच हो सकता हैRanjan@suriya_ranjanBeast #BrockLesnar 🥵🥵🥵194Beast #BrockLesnar 🥵🥵🥵 https://t.co/mvM0jDz1Hwप्रो-रेसलिंग में हमेशा ही ड्रीम मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। इस दौरान फैंस को कई ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। फैंस द रॉक vs जॉन सीना, बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर, ऐज vs एजे स्टाइल्स जैसे कई ड्रीम मैच देख चुके हैं। फैंस एक ड्रीम मैच इस साल देख सकते हैं। WWE ब्रॉक लैसनर और मैट रिडल के बीच इस साल मैच बुक कर सकता है।ब्रॉक लैसनर को इस समय नई स्टोरीलाइन की तलाश है। इसके अलावा मैट रिडल लगातार उनसे मैच को लेकर बात कर रहे हैं। ऐसे में WWE इन दोनों ही स्टार्स को मैच में बुक कर सकता है। दोनों ही UFC बैकग्राउंड से आते हैं। इसी वजह से मैच में फैंस को एक दमदार एक्शन भी देखने को मिल सकता है।3- एलेक्सा ब्लिस, सिस्टर एबीगेल के रूप में डेब्यू कर सकती हैंAlexa Bliss FC@alexablissguysBeauty Follow @alexablissguys for regular and best pics and updates of Alexa Bliss!#WWE #AlexaBliss185Beauty 😍Follow @alexablissguys for regular and best pics and updates of Alexa Bliss!#WWE #AlexaBliss https://t.co/bG7JJMA9hAब्रे वायट का रिटर्न 2022 के सबसे यादगार पलों में से एक था। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने क्रिएटिव माइंड और स्टोरीटेलिंग मेथड से फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उनके कैरेक्टर में हमेशा से ही सिस्टर एबीगेल का काफी ज्यादा रोल रहा है। हालांकि, ये कैरेक्टर अभी तक लाइव टीवी पर नहीं आया है।WWE ऐसे में इस साल इस कैरेक्टर को भी टीवी पर ला सकता है। WWE इस कैरेक्टर के लिए एलेक्सा ब्लिस को चुन सकता है। एलेक्सा ब्लिस काफी समय तक ब्रे वायट के साथ काम भी कर चुकी हैं। इसके अलावा हाल के समय में भी उनके कैरेक्टर में WWE काफी ज्यादा बदलाव हो रहा है। ऐसे में वो इस साल सिस्टर एबीगेल के रूप में डेब्यू कर सकती हैं।2- सीएम पंक एक बार फिर से WWE में वापस आ सकते हैं༄🅜︎🅘︎🅢︎🅗︎🅞︎༄🇳🇱@9Misho0#CMPunk7#CMPunk https://t.co/oiZCHTO3xuसीएम पंक ने 2021 में एक बार फिर से प्रो-रेसलिंग की दुनिया में वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने AEW में डेब्यू किया था। AEW में वो दो बार चैंपियन रहे थे। हालांकि, बैकस्टेज फाइट की वजह से उन्हें अपना वर्ल्ड टाइटल छोड़ना पड़ा था और तब से वो प्रमोशन में भी नज़र नहीं आए हैं।ऐसे में अब सीएम पंक एक बार फिर से WWE में वापसी करने का फैसला कर सकते हैं। सीएम पंक अभी भी एक ड्रॉ के रूप में देखे जाते हैं। फैंस भी उन्हें एक बार फिर WWE में देखना चाहते हैं। पंक के वापस आने के बाद WWE उन्हें कई यादगार स्टोरीलाइंस में भी बुक कर सकता है।1- कोडी रोड्स, Roman Reigns को हराकर WWE चैंपियन बन सकते हैंInsideSport WWE@insidesportwwe#CodyRhodes features in a new #WrestleMania truck wrap! #WWE11#CodyRhodes features in a new #WrestleMania truck wrap! 😯#WWE https://t.co/4SEEYM0tsSकोडी रोड्स कंधे की चोट की वजह से इस समय इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो Royal Rumble में वापसी कर सकते हैं। अपने रिटर्न से पहले उन्होंने साफ कर दिया है कि वो WWE चैंपियन बनना चाहते हैं। ऐसे में वो रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं।ट्रिपल एच भी इस स्टोरीलाइन पर काम कर सकते हैं क्योंकि इस दुश्मनी को फैंस भी देखना चाहते हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच इस मैच को Wrestlemania 39 के मेन इवेंट में भी बुक कर सकते हैं। चैंपियन बनने के बाद कोडी रोड्स भी कुछ समय के लिए टॉप फेस स्टार के रूप में नज़र आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।