AEW इस समय WWE को सही मायने में जबरदस्त तरीके से प्रतियोगिता दे रहा है। AEW ने अपने रोस्टर को काफी ज्यादा मजबूत कर लिया है और इसी वजह से वो लगातार अच्छे शोज़ देने में सफल हो रहे हैं। AEW में इस समय कैनी ओमेगा (Kenny Omega) के पास टॉप चैंपियनशिप मौजूद है। उन्हें चैंपियन बने हुए काफी समय हो गया है। कुछ समय में टाइटल चेंज हो सकता है और कोई नया चैंपियन बन सकता है। View this post on Instagram A post shared by Kenny Omega (@kennyomegamanx)ओमेगा ने अपने टाइटल रन के दौरान कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। हालांकि, वो हमेशा के लिए चैंपियन नहीं रह सकते। आने वाले समय में वो अपने टाइटल को गंवा सकते हैं। AEW में इस समय कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। कुछ सुपरस्टार्स हैं जिनके पास कैनी ओमेगा को हराकर अगला AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो अगले AEW चैंपियन बन सकते हैं।4- AEW स्टार ब्रायन डेनियलसन View this post on Instagram A post shared by AEW (@allelitewrestling)ब्रायन डेनियलसन आते ही AEW के वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा के साथ दुश्मनी का हिस्सा बन गए। ब्रायन ने All Out पीपीवी में डेब्यू किया था और इसके बाद से वो ओमेगा के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दिए हैं। ब्रायन और कैनी के बीच AEW Dynamite में मैच देखने को मिलेगा। ब्रायन का यह AEW में पहला मैच होगा और इस बड़े सुपरस्टार को शायद आते ही हार नहीं मिलेगी। ऐसे में वो AEW वर्ल्ड चैंपियन पर जीत दर्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि दोनों का यह मैच किसी भी चैंपियनशिप के लिए नहीं है।इसके बावजूद अगर ब्रायन डेनियलसन को चैंपियन पर जीत मिलती है तो यह बड़ी चीज़ होगी। बाद में ब्रायन के पास सीधा टॉप टाइटल के लिए ओमेगा को चुनौती देने का मौका रहेगा। ब्रायन WWE के टॉप स्टार्स में से एक थे लेकिन AEW में जाने के बाद उनका कद और बढ़ गया है। ऐसे में उनके लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ना और इसे जीतना उतना मुश्किल नहीं रहेगा। ऐसे में ब्रायन के पास अगला AEW चैंपियन बनने के सबसे ज्यादा चांस रहेंगे।