4 सबसे बड़े Superstars जिन्हें WWE को कभी भी रिलीज नहीं करेगी

WWE
WWE कभी भी इन सुपरस्टार्स को रिलीज करने की गलती नहीं करेगी

Superstars WWE shouldn't release: पिछले कुछ सालों में WWE ने कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया है, वहीं पिछले कुछ साल में कंपनी बजट कट के चलते लगातार रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। जै़क रायडर, जिंदर महल, वीर महान, समोआ जो जैसे स्टार्स के नाम इसमें शामिल हैं।

Ad

कई टॉप सुपरस्टार्स के रिलीज़ होने से भी फैंस चौंक जाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि एक बार जॉन सीना ने कहा था कि कोई रेसलर या स्टाफ मेंबर कंपनी से बड़ा नहीं है। इसी वजह से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या आने वाले समय में इस लिस्ट कौन-कौन से स्टार्स के नाम जुड़ सकते हैं। इस बीच ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हें WWE कभी रिलीज नहीं करेगी और इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे।

#) शार्लेट फ्लेयर को WWE रिलीज नहीं करेगी

Ad

शार्लेट WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं और अपने डेब्यू के बाद से ही कंपनी की टॉप विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बनी रही हैं। वो प्रो रेसलिंग लैजेंड रिक फ्लेयर की बेटी हैं और अपने पिता की तरह उनकी इन रिंग स्किल्स, प्रोमो वर्क बहुत अच्छा है और अपने कैरेक्टर को दिलचस्प बनाना भी अच्छे से जानती हैं।

Ad

शार्लेट NXT विमेंस चैंपियन, डीवाज़ चैंपियनशिप, Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप और WWE टैग टीम टाइटल जीतने वाली अकेली सुपरस्टार हैं। अपने छोटे से करियर में कई बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और भविष्य में जॉन सीना और अपने पिता के 16 वर्ल्ड टाइटल के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती हैं। उनकी स्किल्स, उपलब्धियों और बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों की वजह से शायद ही उन्हें WWE से कभी रिलीज़ किया जाए।

#) पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और भविष्य में जरूर जॉन सीना और रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड टाइटल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। साल 2001 में उन्होंने WWE को जॉइन किया था। अपने करीब 2 दशक लंबे करियर में कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं और कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम कर चुके हैं।

वो अपने करियर में हील और फेस के तौर पर फैंस को प्रभावित करते आए हैं। वो अपने करियर में अधिकांश समय पर WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं। 44 साल की उम्र में भी शानदार प्रदर्शन की काबिलियत को देखते हुए WWE शायद उन्हें कभी रिलीज़ करने के बारे में ना सोचे।

#) पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस अपने WWE करियर में अभी तक 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन, 2 बार WWE चैंपियन, एक बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, Money in the Bank विजेता, Royal Rumble विजेता बनने के अलावा भी कई अन्य उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। काफी लोग उन्हें अभी से फ्यूचर WWE हॉल ऑफ फेमर मानने लगे हैं।

साल 2012 में द शील्ड के मेंबर के रूप में WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद वो हील सुपरस्टार और बेबीफेस कैरेक्टर को भी अच्छे से निभाते आए हैं। जो स्किल्स एक अच्छे प्रो रेसलर में होनी चाहिए, वो सभी रॉलिंस में हैं, इसलिए जो सुपरस्टार कंपनी को फायदा पहुंचा रहा हो उसे भला क्यों ही निकाला जाएगा।

#) पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। WWE के फेस सुपरस्टार हैं, हालांकि बेकार माइक स्किल्स के कारण उन्हें क्राउड लगातार बू कर रहा था लेकिन Summerslam 2020 में उनके हील टर्न के बाद ये सब बदलने वाला था।

रेंस ने चौंकाने वाला हील टर्न लिया और उनके ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को पूरा WWE फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया गया। बिना कोई संदेह रेंस फ्यूचर WWE हॉल ऑफ फेमर हैं और उन्हें किसी भी हालत में कंपनी से जाने नहीं दिया जाएगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications