2- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना
ब्रॉक लैसनर अपने करियर के शुरुआती समय से ही जबरदस्त काम करते आ रहे थे। इस वजह से उन्हें WWE ने धीरे-धीरे टॉप स्टार बनाने के बजाय सीधा बड़ा पुश दे दिया। इसके चलते WWE ने कभी भी लैसनर को मिड-कार्ड चैंपियन बनाने का विचार नहीं बनाया। खैर, इस दिग्गज ने अपने करियर में दो मौकों पर आईसी टाइटल मैचों में हिस्सा लिया था।
द बीस्ट ने 2002 में रॉब वैन डैम का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए किया था। इसके बावजूद लैसनर को दोनों ही मौकों पर DQ की मदद से जीत मिली। साथ ही आरवीडी ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। मौजूदा समय में लैसनर का कद और भी बढ़ चुका है। ऐसे में उन्हें शायद ही अब मिड-कार्ड चैंपियन बनाया जाएगा।
Edited by Ujjaval Palanpure