WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम से हर कोई परिचित होगा। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है और इसी कारण वो अपना बड़ा नाम बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने काफी सालों पहले WWE में डेब्यू किया था और उन्हें शुरुआत से ही एक टॉप स्टार की तरह बुकिंग मिली। बाद में द बीस्ट ने WWE से जाने का निर्णय लिया। उन्होंने काफी सालों बाद 2012 में WWE की रिंग में वापसी की।ब्रॉक लैसनर 2012 के बाद से ही WWE का हिस्सा बने हुए हैं। वो पार्ट-टाइमर के रूप में दिखाई देते हैं और इसी कारण उनके काफी कम मुकाबले देखने को मिलते हैं। लैसनर की उम्र अभी 44 साल हो गई है और उन्हें WWE में काम करते हुए लंबा समय हो गया है। आने वाले कुछ सालों में वो पूरी तरह रिटायर हो सकते हैं। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो उनके अंतिम विरोधी बन सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर को रिटायर करने से सुपरस्टार्स को काफी फायदा होगा। लैसनर का करियर काफी ऐतिहासिक रहा है और इसी कारण WWE उनके अंतिम मैच को भी खास बनाना चाहेगा। इसके लिए उन्हें अच्छे विरोधियों की जरूरत है। कुछ सुपरस्टार्स द बीस्ट के करियर को खत्म करने का दम रखते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो ब्रॉक लैसनर को रिटायर कर सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार जॉन सीना View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी से हर कोई परिचित होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर WWE में अच्छा काम किया है और उनके मुकाबले भी हमेशा रोचक रहे हैं। ब्रॉक लैसनर का पलड़ा ज्यादातर मौकों पर सीना के खिलाफ भारी रहा है। इसी कारण सीना अब द बीस्ट के करियर का अंत करते हुए बदला ले सकते हैं।ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच हर कोई मैच देखना चाहेगा। इस मैच में WWE शर्त जोड़ सकता है कि जो भी सुपरस्टार हारेगा, उसे रिटायर होना पड़ेगा। मुकाबले में सीना जीत दर्ज कर सकते हैं और लैसनर को रिटायर कर सकते हैं। इस तरह की स्टीप्यूलेशन के साथ जॉन सीना को लैसनर के करियर का अंत करना चाहिए।