4 फेमस WWE Superstars जिनका पहले तलाक हो चुका है

WWE सुपरस्टार की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती
WWE सुपरस्टार की जिंदगी इतनी भी आसान नहीं होती

WWE: रेसलिंग करना शायद बहुत से लोगों का पैशन होगा, लेकिन इस काम के साथ जो दिक्कतें पेश आती हैं उनके बारे में जल्द लोग बात नहीं करते हैं। WWE रेसलर्स को 300 से अधिक दिनों तक रिंग में रहना पड़ता है और इसकी वजह से उनकी पर्सनल लाइफ खत्म सी हो जाती है।

इस स्थिति के कारण कई बार सुपरस्टार्स की अच्छी शादीशुदा जिंदगी खराब हो जाती है। फैंस को तो सिर्फ टीवी पर एंटरटेनमेंट दिखाई देता है, लेकिन कई रेसलर्स को अपने काम के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इनमें तलाक होना भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनका तलाक हो चुका है।

4- ड्रू मैकइंटायर को WWE के दौरान ही तलाक मिला था

ड्रू मैकइंटायर इस समय रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उनका पारिवारिक जीवन भी अच्छा है, लेकिन ऐसा हमेशा ही था, यह कहना मुश्किल है। ड्रू 2007 में कंपनी का हिस्सा बने थे और उसी समय टैरिन टेरेल (जिन्हें लोग टिफनी के नाम से जानते हैं) ने कंपनी के साथ साइन किया था।

इसके बाद दोनों के बीच प्यार बढ़ा और उन्होंने 2009 में इंगेजमेंट की, तथा 2010 में शादी कर ली थी। यह शादी कुछ ही महीनों में खत्म हो गई थी। इसके साथ ही टैरिन टेरेल को अगस्त महीने में डॉमेस्टिक डिस्टर्बेंस घटना के कारण अरेस्ट किया गया था। उनका तलाक 2011 में हो गया था और अब ड्रू, कैटलिन फ्रोहनाफेल के साथ बेहद खुश हैं।

3- रैंडी ऑर्टन भी WWE में काम करने दौरान ही तलाक से होकर गुजर चुके हैं

रैंडी ऑर्टन पहले समांथा स्पेनो के साथ छह साल तक शादीशुदा जीवन बिता रहे थे। उन्होंने 2007 में शादी की थी और 2008 में वह पहली बार पिता बने थे। समांथा ने 2013 में तलाक के लिए फाइल किया था। उन्होंने रैंडी द्वारा समय ना दे पाने को अपनी एप्लिकेशन का आधार बनाया था।

जून 2013 में उनके तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई। समांथा को अपने बच्चे की फुल कस्टडी मिली थी, जबकि रैंडी ऑर्टन को बच्चे से मिलने का अधिकार प्राप्त हुआ था। उन्हें अब भी अपनी पूर्व पत्नी को चाइल्ड सपोर्ट के नाम पर हर महीने $4,500 देने पड़ते हैं। उनकी मौजूदा पत्नी किंबर्ली कैसलर के साथ उनका समय बेहद अच्छा है।

2- पूर्व WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का कई बार तलाक हो चुका है

WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर अपने पूर्व पति के साथ
WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर अपने पूर्व पति के साथ

शार्लेट फ्लेयर अपने रेसलिंग करियर में काफी सफल रही हैं लेकिन ऐसा उनके रिलेशनशिप को लेकर नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने रिकी जॉनसन के साथ मई 2011 में शादी की थी और फरवरी 2013 में उनका तलाक हो गया था।

इसके बाद उन्होंने थॉमस लेटिमर को डेट करना शुरू किया और दो साल तक शादीशुदा रहने के बाद इन दोनों ने 2015 में तालक ले लिया था। शार्लेट इस समय एंड्राडे के साथ शादी करके बेहद अदभुत रूप से अपने जीवन को जी रही हैं।

1- WWE दिग्गज जॉन सीना का भी तलाक हो चुका है

WWE सुपरस्टार जॉन सीना का भी डिवॉर्स हो चुका है
WWE सुपरस्टार जॉन सीना का भी डिवॉर्स हो चुका है

जॉन सीना जिस तरह से अपने रेसलिंग करियर को संभालते हैं, उसी तरह से उनका पारिवारिक जीवन नहीं संभल सका है। जॉन सीना साल 2009 में एलिजाबेथ ह्यूबर्डिया के साथ शादी कर चुके थे लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया था। जॉन ने 2012 में तलाक की अपील दर्ज की थी।

जॉन का तलाक जून 2012 में हो गया था। उन्होंने तलाक के साल भर बाद निकी बैला को डेट करना शुरू किया था। यह दोनों अप्रैल 2018 में अलग हो गए थे। इनका विवाह बस महीने भर बाद ही होने वाला था। वह इस समय शे शारियटज़देह के साथ शादी करके अपने जीवन में खुश हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now