WWE में हर दौर में ऐसे कुछ सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्हें अन्य रेसलर्स से अधिक सफलता मिली। इसी तरह ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी अपने दौर में विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करने वाले सुपरस्टार रहे हैं। कई वर्ल्ड चैंपियनशिप्स जीती हैं और कई दिग्गज सुपरस्टार्स को भी मात दी।साल 2002 में उनके WWE मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत हुई और कुछ ही महीनों के अंदर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके थे। आगे चलकर किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीता, मिस्टर Money in the Bank बने और Royal Rumble विजेता भी बन चुके हैं।WWE में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के कारण ही वो दुनिया के सबसे सफल प्रो रेसलर्स में जगह बना पाए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 जबरदस्त उपलब्धियों के बारे में आपको बताएंगे, जो ब्रॉक लैसनर ने WWE में हासिल की हैं।504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेWWE@WWERelive @BrockLesnar and @Goldberg's #WrestleMania 33 collision, courtesy of @peacockTV and @WWENetwork. #UniversalTitle FULL MATCH ▶️ ms.spr.ly/6016VTYCQ5:30 AM · Mar 31, 20211105123Relive @BrockLesnar and @Goldberg's #WrestleMania 33 collision, courtesy of @peacockTV and @WWENetwork. #UniversalTitle FULL MATCH ▶️ ms.spr.ly/6016VTYCQ https://t.co/cZ0NbE3okGSurvivor Series 2016 में गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को लेवल 2 मिनट के अंदर पिन के जरिए मात दी थी। लैसनर को WrestleMania 33 में अपना बदला लेने का मौका मिला, जिसमें WWE यूनिवर्सल टाइटल भी दांव पर लगा था क्योंकि Fastlane 2017 में केविन ओवेंस को हराकर गोल्डबर्ग नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे।WrestleMania 33 में द बीस्ट अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। उस समय शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि उनका यह चैंपियनशिप सफर 500 से भी अधिक दिनों तक चलने वाला है। चैंपियन रहते उन्होंने समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन और रोमन रेंस के खिलाफ भी अपने टाइटल को डिफेंड किया।WWE India@WWEIndiaON THIS DAY: @WWERomanReigns defeated @BrockLesnar to capture the #UniversalTitle at #SummerSlam in 2018!7:00 AM · Aug 19, 2020675150ON THIS DAY: @WWERomanReigns defeated @BrockLesnar to capture the #UniversalTitle at #SummerSlam in 2018! https://t.co/dmS8224SR4SummerSlam 2018 के दिन तक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर 504 दिन का हो चुका था और इस इवेंट में रोमन रेंस ने उन्हें हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने WWE में किसी चैंपियनशिप बेल्ट को सबसे ज्यादा समय तक अपने पास रखने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में भी अपना नाम शामिल करवाया।