जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। जॉन ने WWE के अंदर अपने प्रदर्शन से ढेरों फैंस बनाए हैं। उन्हें रुथलेस एग्रेशन एरा का सबसे जबरदस्त सुपरस्टार कहा जा सकता है। जॉन सीना ने हमेशा ही अपने कैरेक्टर को बेहतर बनाया है। इस दिग्गज ने कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं और उन्हें पराजित भी किया हुआ।जॉन सीना ने WWE में रहते हुए कई सारी चैंपियनशिप जीती हैं और उन्होंने 16 बार वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया हुआ है। देखा जाए तो जॉन सीना जैसा सुपरस्टार अब शायद ही WWE को मिले। सीना अपने करियर में ज्यादा समय तक बेबीफेस रहे हैं और काफी अच्छा काम किया है। जॉन सीना ने अपने करियर में कई सुपरस्टार्स की बुरी हालत की है।Number 04 on our #BustedOpenLive Top 10 Moments Of The Modern Era is...The Nexus debut on #RAW & attack John Cena pic.twitter.com/2tnlF7MDtP— SiriusXM Busted Open (@BustedOpenRadio) December 25, 2015ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम हैइसके साथ ही कई ऐसे मौके भी आए हैं जब सुपरस्टार्स ने जॉन सीना की बुरी हालत कर दी थी। साथ ही उनपर जबरदस्त तरीके से हमला किया था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 मौके के बारे में बात करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने जॉन सीना की WWE में रहते हुए बुरी तरह पिटाई की हुई ही।4- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स और गुड ब्रदर्सAJ Styles and The Club attack John Cena on 5/30 #WWE #RAW (by @MikeTedescoWV) https://t.co/JM1a2Owdji pic.twitter.com/PEbpkJZYNN— Wrestleview.com (@wrestleview) May 31, 2016एजे स्टाइल्स ने 2016 में सभी का ध्यान खींचा था। जॉन सीना ने Raw के एक एपिसोड में प्रोमो कट किया था और इस दौरान एजे स्टाइल्स की इंटरफेरेंस हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे की काफी तारीफ की थी। इसके बाद गुड ब्रदर्स ने एंट्री की और दोनों सुपरस्टार्स की बेइज्जती की। इसके बावजूद लग रहा था कि स्टाइल्स और सीना मिलकर गुड ब्रदर्स पर हमला करेंगे।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिनका WWE ने खराब तरीके से उपयोग करके खुद का नुकसान कियाइसके बावजूद एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना को धोखा दे दिया। साथ ही उनपर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया। एजे स्टाइल्स ने सीना पर हमला करने के बाद जाने का निर्णय लिया लेकिन उनका गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने रिंग में आकर फिर सीना पर बुरी तरह हमला किया। वो सैगमेंट काफी यादगर रहा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।