#2 WWE Raw में शार्लेट फ्लेयर क्यों हुई नाराज?
शार्लेट फ्लेयर एक ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्हें WWE में सबसे ज्यादा मौके मिलते हैं और इसको लेकर कई बार फैंस बेहद नाराज दिखाई दिए हैं। शार्लेट ने आते ही ऐसे फैंस पर तंज कसा और फिर ये भी कहा कि वो पूरे रोस्टर में सबसे अच्छी महिला रेसलर हैं जिसकी वजह से उन्हें मौके मिलते हैं।
असुका के साथ हुए मैच में रिया रिप्ली के दखल के कारण वो अपना मैच हार गईं। इसके बाद इन्होंने रेफरी पर अटैक कर दिया जिसकी वजह से इनपर जुर्माना लगा और ये सस्पेंड कर दी गईं। अगर ऐसा ही था तो क्या इनकी वापसी का मकसद WrestleMania के बाद वाले Raw को एक्साइटिंग बनाना था।
#1 क्या एलिस्टर ब्लैक को WWE SmackDown में एक नए किरदार की जरूरत थी?
एलिस्टर ब्लैक छह महीने के बाद वापसी कर रहे थे तो ऐसे में अगर उनके उसी किरदार को आगे बढ़ाया जाता जो फैंस के बीच लोकप्रिय है तो वो ज्यादा बेहतर रहता। इससे उलट कंपनी ने ब्लैक को एक नया किरदार दे दिया है जिसे बिल्डअप करने और फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने में वक्त लगेगा।
एक बड़ा सवाल ये है कि क्या वाकई एलिस्टर को इस नए किरदार की जरूरत थी? एलिस्टर का ब्लैक मास मूव और उनका पुराना किरदार ही उन्हें फैंस के बीच में लोकप्रिय बनाने के लिए काफी था तो फिर इस बदलाव की जरूरत क्या थी? एक अटैक से ही वो चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बन सकते थे तो इतनी मेहनत किसलिए हो रही है।