4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए

बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए
बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए

#2 क्यों WWE ने Fastlane में ड्रू मैकइंटायर एवं शेमस वाले मैच को एक #1 कंटेंडर मैच में नहीं बदला?

ये बात बेहद हैरान करने वाली है कि WWE ने Fastlane में शेमस बनाम ड्रू मैकइंटायर वाले मैच को एक #1 कंटेंडर मैच में नहीं बदला। ये सवाल इसलिए भी खड़ा होता है क्योंकि पिछले हफ्ते Raw में दोनों रेसलर्स एक दूसरे के साथ लड़ाई करते हुए मैच को किसी नतीजे पर नहीं ले जा सके थे।

ऐसे में इस हफ्ते उस मैच को बुक किया जा सकता था और फिर Fastlane में शेमस एवं ड्रू रिंग में एक्शन से सबको एंटरटेनमेंट प्रदान करते एवं जीतने वाला बॉबी के टाइटल के लिए #1 कंटेंडर बन जाता। इस हफ्ते चूँकि शेमस अपना मैच हार गए तो ये बात तय है कि Fastlane में भी यही नतीजा होता लेकिन वो शो के प्रति लोगों के मन में एक्साइटमेंट पैदा करने में कामयाब हो जाता।

#1 क्यों शिंस्के नाकामुरा को दूसरी कहानियों में एक फिलर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है?

शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो के एक अच्छे मित्र हैं। इस समय भले ही दोनों रेसलर्स एक साथ काम ना कर रहे हों लेकिन इस हफ्ते SmackDown में हुए सेगमेंट के बाद नामकुरा सिजेरो एवं रॉलिंस वाली कहानी का हिस्सा बन गए हैं। इस हफ्ते SmackDown में जब रॉलिंस ने सिजेरो के बारे में गलत कहा तो नाकामुरा ने उन्हें रोका एवं उनपर अटैक भी कर दिया।

इससे ये बात तो तय है कि अब नाकामुरा एवं रॉलिंस के बीच Fastlane में एक मैच होगा लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इस मैच का मकसद सिजेरो एवं रॉलिंस के बीच WrestleMania से जुड़ी कहानी शुरू करना है। सिजेरो एक ऐसे रेसलर हैं जो खुद के लिए लड़ाई कर सकते हैं तो ऐसे में नाकामुरा को उनके मौके देने की बजाय उन्हें एक कहानी में इस्तेमाल करना उनके किरदार एवं करियर के लिए ठीक नहीं है।

Quick Links