#2 क्या रैंडी ऑर्टन का इस्तेमाल करके Raw टैग टीम डिवीजन को बेहतर किया जाएगा?
WrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने Raw टैग टीम टाइटल अपने नाम किए थे। उसके बाद वो उसे सिर्फ एक बार ही डिफेंड कर पाए हैं। इस समय Raw में मैट रिडल और रैंडी ऑर्टन की टैग टीम भी अच्छा काम कर रही है। क्या वो इस टाइटल के लिए अगले चैलेंजर होंगे?
चूँकि एजे स्टाइल्स पहली बार WWE Raw टैग टीम चैंपियन बने हैं तो उन्हें किसी ऐसे रेसलर की मदद चाहिए होगी जो इस डिवीजन में अनुभव रखता हो। रैंडी ऑर्टन कई बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं और उनके पास काफी अनुभव है तो उनकी मदद से WWE इस डिवीजन को फिर से बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
#1 क्या जिमी अपनी बातों से जे उसो को रोमन रेंस से दूर ले जा सकेंगे?
भाइयों के बीच हो रही इस कहानी में कई प्रकार की भावनाएं एक साथ काम कर रही हैं। एक तरफ जहाँ जिमी अपने भाई की तरह रोमन रेंस से कोई भी आर्डर लेने को तैयार नहीं हैं तो वहीं उनके काम के कारण सैथ रॉलिंस को मैच हारना पड़ा जिसकी वजह से वो जिमी से खासे नाराज हैं।
ऐसी स्थिति में ये देखना दिलचस्प होगा कि जिमी अपने भाई जे उसो को रोमन रेंस से किस तरह दूर ले जा सकेंगे। ये कहानी काफी मजेदार हो सकती है क्योंकि इसमें कुछ अच्छे सेगमेंट और कुछ व्यक्तिगत बातें जोड़ी जा सकती हैं जो इसे और अच्छा बना देंगी। क्या इस कहानी में कुछ लेजेंड्स की एंट्री होगी?