सुपरस्टार शेक-आप के बाद स्मैकडाउन का पहला शो फैंस के सामने आया। सुपरस्टार शेक-अप के बाद शो में कई स्टार्स आए हैं। शो में रोमन रेंस भी ड्राफ्ट किये गए हैं। शो में मनी इन द बैंक पे-पेपर-व्यू को लेकर स्टोरीलाइन देखने को मिली। पिछले हफ्ते विंस पर हमले की वजह से रोमन रेंस पर शो में शेन मिकमैहन और इलायस ने हमला कर दिया था। कोफ़ी किंग्स्टन को भी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंजर मिल गया हैं। ऐसे में आइये जानते है कि इस बार के शो कौन से चार बातें जो WWE ने हमे बताई है :
#1 आइकॉनिक्स जल्द ही टाइटल ड्राप करने वाली हैं
जिस तरह से आइकॉनिक्स अपने मैच में लगातार हार रही है, उससे एक बात तो साफ़ है कि WWE उनकी रैसलमेनिया को जीत को सिर्फ तुक्का ही बताना चाहता हैं। रॉ में भी इन दोनों को बैली और नेओमी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा स्मैकडाउन में भी पेटन रॉयस को कायरी सेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
वैसे तो प्रो-रैसलिंग में किसी भी रैसलर की जीत या हार को लेकर इतना महत्व नहीं दिया जता है , लेकिन रैसलमेनिया के बाद से आइकॉनिक्स हर शो में सिर्फ जॉबर की भूमिका में नज़र आ रहें हैं। उनके टाइटल जीतने की उम्मीद जी जा रही थी कि शायद WWE उन्हें एक बड़ा पुश देने के बारें में प्लान कर रहा है,लेकिन हाल के शो में जिस तरह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं, उससे साफ़ है कि WWE अभी उनके लिए कुछ ख़ास प्लान नहीं कर रहा है।
WWE इन मिड कार्ड टाइटल के साथ कुछ रोचक कर सकता है, लेकिन अभी इसको लेकर कुछ ख़ास प्लान दिखाई नहीं दे रहे हैं। जिस तरह से आइकॉनिक्स को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है, उससे साफ़ है कि वो आने वाले समय में टाइटल ड्राप कर सकती हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं