#3 रिकोशे का टी-बार के खिलाफ मैच हारना

WWE में कदम रखने के बाद से ही रिकोशे फैंस के पसंदीदा रहें हैं। उनके इन रिंग वर्क को फैंस ने ख़ासा पसंद किया है। उन्हें NXT एक अच्छा रन मिला था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि मेन रोस्टर में भी उन्हें एक अच्छा रन मिलेगा। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद उन्होंने फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं। इस साल की शुरुआत में वो WWE चैंपियनशिप के लिए लैसनर के खिलाफ लड़ते हुए भी दिखाई दिए थे। हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़े: 5 बड़े ड्रीम मैच जो 2021 में WWE में देखने को मिल सकते हैं
इस मैच में हार के बाद से वो लगातर अपने मोमेंटम की तलाश में हैं। उन्हें रेट्रीब्यूशन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। इस बार RAW में उनका सामना टी-बार से हुआ था। इस मैच में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब फैंस उनके भविष्य को लेकर परेशान हैं फिलहाल उम्मीद की जा सकती हैं कि WWE उन्हें आने वाले समय में एक अच्छा हील टर्न दे सकता है।