2020 में फैंस को WWE में कई ड्रीम मैच देखने को मिले हैं। WWE में इस बार ब्रे वायट 'द फीन्ड" का सामना महान गोल्डबर्ग से हुआ था। इसके अलावा गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी होना वाला ड्रीम मैच इस साल हुआ।
वहीं लैसनर और ड्रू मैकइंटायर भी एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए हैं। जबकि अपने करियर में फेस स्टार के रूप में नजर आ रहे रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया। उनके इस हील टर्न को फैंस भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो आइये जानते है कि आने वाले समय में कौन से 5 बड़े ड्रीम मैच 2021 में बुक कर सकता है
#5 WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर vs शेमस
ड्रू मैकइंटायर और शेमस दोनों ने अपने करियर की शुरुआत साथ में ही की थी। एक तरफ जहां शेमस को WWE में आने के बाद से ही टॉप स्टार के रूप में देखा गया वहीं ड्रू मैकइटायर को अपनी जगह बनाने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है।
ये भी पढ़े: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान
वो कंपनी से एक बार रिलीज भी हो चुके हैं। मगर वापसी के बाद से ही वो टॉप स्टार बन गए हैं। वो इस समय चैंपियन भी हैं। ऐसे में अब फैंस इन दोनों स्टार्स के बीच फ्यूड काफी समय से देखना चाहते हैं।
हाल में ही RAW के दौरान दोनों स्टार्स के बीच झड़प हो चुकी हैं। जिसके बाद अब फैंस उम्मीद कर रहें हैं कि ये दोनों स्टार्स जल्द ही रिंग में एक-दूसरे का सामना करें।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टारर्स जिन्हें पुश देना ने 2020 में बंद कर दिया
फिलहाल कहा जा रहा है कि ये दोनों ही स्टार्स रॉयल रंबल 2020 में एक दूसरे के खिलाफ नजर आ सकते हैं। दोनों ही स्टार्स रिंग में काफी ज्यादा सॉलिड हैं और उनके इन रिंग वर्क को फैंस को खासा पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"
ऐसे में फैंस को आने वाले समय ये ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।