WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयान

बैकस्टेज में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स
बैकस्टेज में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स हाल में ही इनसाइड द रोप्स में एलेक्स मैकार्थी के साथ बात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने और अंडरटेकर के बीच रेसलमेनिया में हुए मैच को लेकर भी बात की। गौरतलब है कि ये दोनों स्टार्स इस साल रेसलमेनिया में बोनयार्ड मैच मैच में नजर आये थे। जिसमें अंडरटेकर को जीत हासिल हुई थी। इस मैच को लेकर बात करते हुए स्टाइल्स ने बताया कि इस मैच के एक महीने के बाद उन्होंने द अंडरटेकर से बात करने की कोशिश की थी।

ये भी पढ़े: 5 चीजें जो WWE TLC 2020 में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच इनफर्नो मैच में कर सकती है

इस दौरान एजे स्टाइल्स ने अंडरटेकर को लेकर कहा,

" मैं उन्हें रेसलमेनिया एक महीने के बाद कॉल किया था। मैंने उन्हें कहा, सुनो, मुझे ये जानना है कि क्या आप रिंग से दूर रहेंगे। इसके बाद उन्होंने कॉल बैक नहीं किया क्योंकि उन्हें डर है कि मैं एक बार फिर से उन्हें मैच के लिए कहूंगा। "

ये भी पढ़े: 5 चीजें जो WWE TLC 2020 में द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच इनफर्नो मैच में कर सकती है

आप को बता दें कि रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर बोनयार्ड मैच में नजर आये थे। इस मैच को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था। ये मैच काफी अच्छा साबित हुआ था क्योंकि इस बार रेसलमेनिया के दौरान फैंस मौजूद नहीं थे।

ये भी पढ़ें : "मैं और रोमन रेंस अभी भी Royal Rumble 2017 में हुए उस मैच की बात करते हैं"

वहीं अंडरटेकर अब अपने प्राइम को काफी पीछे छोड़ चुके हैं। ऐसे में इस मैच की वजह से अंडरटेकर किसी भी तरह की इंजरी से भी बच सकते थे।

youtube-cover

अंडरटेकर ने इस साल सरवाईवर सीरीज के दौरान अपने 30 साल के इन रिंग करियर को खत्म कर दिया हैं। उन्होंने 1990 की सरवाईवर सीरीज के दौरान पहली बार WWE की रिंग में कदम रखा था और लगभग तीन दशकों तक उन्होंने इस पर राज किया है। उन्हें WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now