4 WWE Superstars जिन्होंने John Cena को पीट-पीटकर लहूलुहान किया

john cena blood wwe
WWE के मैच जिनमें जॉन सीना लहूलुहान हुए

John Cena: WWE की लिगेसी को आगे बढ़ाने में कई महान रेसलर्स ने अहम योगदान दिया है। हल्क होगन (Hulk Hogan), रिक फ्लेयर (Ric Flair) और द रॉक (The Rock) से लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे कई दिग्गजों ने इसे प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।

इन्हीं में से एक नाम जॉन सीना का भी है, जिन्हें हरा बड़े दिग्गजों के लिए भी बहुत मुश्किल काम होता था। कई बार ऐसे भी मैच देखे जाते रहे हैं, जिनमें सुपरस्टार्स खून से लथपथ हो गए थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने जॉन सीना को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया था।

#)ब्रॉक लैसनर - WWE Extreme Rules2012

youtube-cover

WWE में ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में वापसी की थी और रिटर्न के बाद उनके पहले दुश्मन जॉन सीना रहे। उनकी स्टोरीलाइन को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया और Extreme Rules 2012 में उनका Extreme Rules मैच बुक हुआ। इस प्रीमियम लाइव इवेंट को हार्डकोर रेसलिंग मैचों के लिए जाना जाता है और जॉन vs लैसनर मैच ने भी फैंस को निराश वापस नहीं लौटने दिया।

उस मैच के शुरुआती क्षणों में लैसनर की खतरनाक एल्बो लगने से जॉन के सिर से खून निकलने लगा था। वहीं मैच के अंत तक द चैम्प का पूरा चेहरे खून से लथपथ हो चुका था। हालांकि अधिकांश मैच को द बीस्ट ने डोमिनेट किया, लेकिन अंत में जॉन विजयी रहे थे। इस मुकाबले को WWE इतिहास के सबसे खतरनाक मैचों में गिना जाता है।

#)कर्ट एंगल

#OnThisDay in 2006, Kurt Angle took on John Cena in a First Blood match on #WWERaw. There have only been 9 first blood matches in #wwe historyThe two had a great feud over 05/06 and this match was no exception@RealKurtAngle @JohnCena #johncena #kurtangle https://t.co/l1AbD7974T

साल 2005 में जॉन सीना की फ्यूड कर्ट एंगल से शुरू हुई, जो अगले साल भी जारी रही। इस दौरान साल 2006 के सबसे पहले यानि 2 जनवरी के Raw एपिसोड में उनका सामना 'फर्स्ट ब्लड मैच' में कर्ट एंगल से हुआ। उस मैच के दौरान रेफरी नॉकडाउन हो गया था, वहीं कर्ट एंगल ने ऐसा अटैक किया कि अगले ही पल जॉन के सिर से खून की धारा बहने लगी।

द चैम्प का चेहरा खून से सन चुका था और अंत में एंगल इस मैच के विजेता बने। हालांकि जॉन जीत दर्ज ना कर पाए हों, लेकिन जब शॉन माइकल्स, कार्लिटो और क्रिस मास्टर्स उनपर अटैक करने बाहर आए तब उन्होंने अपने बचाव में बाहर आए केन के साथ मिलकर हील सुपरस्टार्स की बुरी हालत कर दी थी।

#)सैथ रॉलिंस

youtube-cover

साल 2015 में जॉन सीना, द अथॉरिटी के खिलाफ खड़े थे। उस दौरान सैथ रॉलिंस को 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के जरिए बड़ा हील बनाने की कोशिश की गई। जुलाई 2015 के समय जॉन, WWE यूएस चैंपियन हुआ करते थे और उसी महीने एक Raw एपिसोड में उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।

इस मैच में रॉलिंस ने नी-स्ट्राइक लगाकर द चैम्प को धराशाई करने की कोशिश की, लेकिन उनका घुटना जॉन की नाक से जा टकराया। साफ देखा जा सकता था कि दिग्गज सुपरस्टार की नाक टूट गई है, जिससे खून भी निकल रहा था। इसके बावजूद उन्होंने ना केवल मैच लड़ना जारी रखा बल्कि उसे जीता भी था।

#)JBL

15 years ago today, @JohnCena and @JCLayfield bled buckets during a brutal ‘I Quit’ match for the WWE Title at Judgement Day 2005.Between this and his war with Eddie the previous year, JBL’s Judgement Day history was drenched in blood... twitter.com/WWEotd/status/…

जॉन सीना के करियर के सबसे खतरनाक मैचों की बात की जाए तो उस लिस्ट में Judgement Day 2005 में JBL के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ 'आई क्विट' मैच सबसे ऊपर के स्थानों पर आता है। दोनों का ये मैच 22 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए दोनों ने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी थी।

जॉन सीना के सिर से खून निकलना तब शुरू हुआ जब JBL ने उनके सिर पर जोरदार चेयर शॉट लगाया था। वहीं JBL की हालत तब खराब हुई, जब द चैम्प ने उनका सिर टीवी में घुसा दिया था। दोनों का खूनी संघर्ष काफी देर तक चला और अंत में जॉन ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफलता पाई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment