3- द अंडरटेकर असल में रिटायर हो जाएं
द अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिलने वाला है। हर कोई उम्मीद कर रहा है कि टेकर न रिटायर हो और ये किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन जाएं। इसके बावजूद फैंस को टेकर अपने निर्णय से चौंका सकते हैं।
अगर वो अपने फेयरवेल सैगमेंट के दौरान सही में रिटायर होने का निर्णय लेते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा। इस चीज़ के काफी कम चांस है लेकिन द डेडमैन ने पहले भी बताया है कि वो अब पहले की तरह नहीं लड़ पाते हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure