ब्रॉक लैसनर के 4 धमाकेदार मैच जो कभी टीवी पर नहीं दिखाए गए

Enter caption

ब्रॉक लैसनर बनाम बतिस्ता (2003)

Batista, Randy Orton and Brock Lesnar after Royal Rumble 2014

रैसलमेनिया 18 के बाद 2002 में बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर को OVW (ओहायो वैली रैसलिंग) के मेन रोस्टर में एंट्री मिली। एक तरह जहां ब्रॉक लैसनर को तुरंत ही पुश मिल गया तो वहीं बतिस्ता को पुश थोड़े समय बाद मिला। WWE में पहले सफर के दौरान बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर काफी सफल रहे। इसके अलावा लैसनर ने WWE के बाहर MMA में तो वहीं बतिस्ता ने हॉलीवुड में काफी सफलता हासिल की।

बतिस्ता और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में मुकाबला जरूर होता अगर लैसनर 2004 में कंपनी ना छोड़ते। फिलहाल अब बतिस्ता के WWE में वापसी करने की अफवाहे चल रही हैं लेकिन उनके प्रतिद्वंदी के रूप में ट्रिपल एच का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में उनके लैसनर के साथ मुकाबले की संभावना काफी कम है।

मेन रोस्टर में लैसनर बनाम बतिस्ता का मुकाबला कभी नहीं हुआ लेकिन साल 2003 में OVW के दौरान एक लाइव में दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के सामने थे। यह मुकाबल कभी भी टीवी या फिर पीपीवी में नहीं दिखाया गया।

youtube-cover

Quick Links