ब्रॉक लैसनर बनाम शेमस (2017)
ब्रॉक लैसनर की ही तरह शेमस को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद हील के रूप में बिग पुश मिला। शेमस ने साल 2009 में WWE में डेब्यू किया था। डेब्यू करने के एक महीने के अंदर ही शेमस को ECW से मंडे नाइट रॉ में ड्रॉफ्ट कर दिया गया, जहां वह साल के आखिर में WWE चैंपियन बन गए।
शेमस टेबल मैच में जॉन सीना को हराकर पहले आयरिश WWE चैंपियन बने थे। शेमस पिछले काफी सालों से WWE का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने कंपनी में लगभग हर वह चीज हासिल की, जिसका सपना एक सुपरस्टार देखता है।
साल 2012 में जब ब्रॉक लैसनर ने कंपनी में दोबारा वापसी की तो शेमस उस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। उस समय फैंस को उम्मीद थी, कंपनी इनके बीच मुकाबला जरूर बुक कराएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 30 सितंबर 2017 को लाइव में वह मौका आया जब शेमस और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबला हुआ। लगभग 7 मिनट तक हुए इस मुकाबले में लैसनर ने जीत हासिल की थी।
लेखक: अली सिद्दकी, अनुवादक: अंकित कुमार