#2 जैफ़ हार्डी और मैट हार्डी
इन दोनों भाइयों द्वारा हिस्सा ली गई सर्वाइवर सीरीज़ को अगर गिना जाए तो कुल 16 होता है। आंकड़े काफी हैं ये बताने के लिए कि इन दोनों भाई ने लंबे समय तक WWE में अपना दबदबा बना कर रखा था। आपको बता दें कि इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने एक समय WWF टैग टीम चैंपियनशिप भी अपने नाम की। दोनों भाइयों के WWE से जाने और आने का दौर लंबा चला। दोनों कई बार WWE छोड़कर गए और कई बार वापस भी आये। फिलहाल जैफ़ हार्डी और मैट हार्डी WWE के साथ ही हैं।
छोटे भाई जैफ़ हार्डी ने 1998-2002 और 2006-2007, 2018 तक सर्वाइवर में हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर जैफ़ से तीन साल बड़े, मैट हार्डी ने 1998-2001, 2006, 2008, 2009 और 2017 में सर्वाइवर सीरीज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। दोनों भाई 2006 की सर्वाइवर सीरीज़ में एक साथ दिखे थे, जहाँ टीम DX में रहते हुए दोनों भाइयों की जोड़ी अन्य 3 रेसलर्स के साथ 5-ऑन-5 सर्वाइवर सीरीज़ एलिमिनेशन मैच जीती थी।