#4 रोमन रेंस और रोज़ी
पिछले साल ल्यूकीमिया की वजह WWE छोड़कर जाने के चलते रोमन रेंस लास्ट सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान सुर्ख़ियों में रहे। WWE से उनकी विदाई काफी भावुक तरीके से हुई। कुछ साल पहले रोमन रेंस के 47 साल के भाई और WWE रेसलर रोज़ी का निधन हो गया।
उम्र में रोमन रेंस से लगभग 15 साल बड़े, भाई रोज़ी ने 1995 में WWE में अपना डेब्यू किया था। तो दूसरी ओर रोमन रेंस ने WWE में अपना डेब्यू 2012 में किया था। रोज़ी 2002 और 2004 में सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा रहे और रोमन रेंस 2013 और 2015-2017 तक सर्वाइवर सीरीज़ में नज़र आये।
2004 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में रोज़ी को सिल्वैन और रॉबर्ट कौनवे के सामने टैग टीम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। और अगर बात करें रोमन रेंस की तो 2017 में अपनी आखिरी सर्वाइवर सीरीज़ में रेंस ने 'द शील्ड' का हिस्सा रहते हुए 6 मैन टैग टीम मैच में जीत हासिल की थी।