WWE WrestleMania 38 इवेंट के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। इस इवेंट में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिलेंगे। यह कंपनी का सबसे अहम इवेंट है और इसी कारण WWE इसे खास बनाना चाहेगा। रेसलमेनिया (WrestleMania) में कुछ सिंगल्स और चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेंगे। WrestleMania के बाद हर साल WWE एक नई शुरुआत करता है।इस इवेंट के बाद कंपनी में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। WrestleMania 38 के बाद WWE में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। WWE कई चीज़ों को बदल सकता है। इससे प्रोडक्ट और शोज़ बेहतर हो सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बदलाव के बारे में बात करेंगे जो WrestleMania 38 के बाद WWE में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE WrestleMania 38 के बाद कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 38 के बाद कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता है। दरअसल, पिछले दो सालों में कई रेसलर्स को WWE ने निकाला है। इसका बड़ा कारण बजट कट्स बताया जाता है। WWE का रोस्टर पहले से काफी छोटा हो गया है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया जा सकता है।WrestleMania 36 और 37 के बाद रोस्टर में काफी बड़े बदलाव हुए थे। अब रोस्टर छोटा हो गया है और इसी कारण पहले की तरह ढेरों रेसलर्स रिलीज नहीं होंगे। हालांकि, कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जिनके लिए WWE के पास कोई प्लान्स नहीं हैं और वो संघर्ष कर रहे हैं। उन रेसलर्स को निकालने का निर्णय लिया जा सकता है। View this post on Instagram Instagram Postइससे रोस्टर जरूर और छोटा हो जाएगा लेकिन WWE NXT सुपरस्टार्स को लाकर ब्रांड्स को मजबूत कर सकता है। WWE ने पिछले साल ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े नामों को रिलीज किया था और इस साल भी चौंकाने वाले नामों को बाहर करने का निर्णय लिया जा सकता है।