WWE: ट्रिपल एच (Triple H) WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कंपनी में कई सुपरस्टार्स की वापसी करा चुके हैं। हालांकि, अभी भी वापसी का दौर थमा नहीं है और आने वाले समय में भी सुपरस्टार्स की वापसी का सिलसिला जारी रह सकता है। हाल ही के समय की बात की जाए तो ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed), टेगन नॉक्स (Tegan Nox) जैसे सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी कराई जा चुकी है।
कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने काफी विवादों के बीच WWE छोड़ा था और इन सुपरस्टार्स से कंपनी के रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं। यही कारण है कि इन पूर्व सुपरस्टार्स के WWE में वापसी की संभावना ना के बराबर है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 विवादित सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी शायद ही कभी WWE में वापसी हो पाएगी।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार अल्बर्टो डेल रियो
अल्बर्टो डेल रियो WWE में वापसी करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यह रेसलिंग कंपनी अब उन्हें अपने रोस्टर का हिस्सा नहीं बनाना चाहती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अल्बर्टो डेल रियो मौजूदा समय के सबसे विवादित सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनके साथ मिलकर काम करना काफी कठिन है।
अल्बर्टो डेल रियो असल जिंदगी में कई विवादों में फंसते हुए दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा जब वो WWE का हिस्सा थे तो उनके बैकस्टेज कर्मचारी से झड़प करने की खबरें सामने आई थी। यही कारण है कि WWE एक बार फिर अल्बर्टो डेल रियो की कंपनी में वापसी कराने की गलती शायद ही दोहराएगी।
3- पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक
रायबैक एक वक्त WWE के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। इसके बाद रायबैक ने नाखुश होकर कंपनी छोड़ दी थी। इसके पीछे की वजह यह थी कि वो उन्हें मिल रहे बुकिंग से खुश नहीं थे। इसके अलावा रायबैक का यह भी मानना था कि उन्हें कंपनी की तरफ से पर्याप्त पैसे नहीं मिल रहे थे।
रायबैक एक और ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके साथ बैकस्टेज काम करना काफी मुश्किल है। यही नहीं, वो कुछ मौकों पर सार्वजनिक तौर पर विवादित बयान दे चुके हैं और इस वजह से कई फैंस के मन में उनके प्रति गुस्सा बढ़ चुका है। यही कारण है कि WWE शायद ही रायबैक को कंपनी में वापसी कराने का रिस्क उठाना चाहेगी।
2- जैफ हार्डी की शायद ही WWE में वापसी कराई जाएगी
जैफ हार्डी एक WWE लाइव इवेंट के दौरान मैच बीच में ही छोड़कर चले गए थे और इसके बाद उन्हें कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। इससे पहले कंपनी ने जैफ हार्डी को रिहैब में भेजने की कोशिश की थी लेकिन वो इस चीज़ के लिए तैयार नहीं हुए थे। बता दें, WWE छोड़ने के बाद जैफ हार्डी ने AEW जॉइन किया था।
हालांकि, AEW जॉइन करने के बाद जैफ हार्डी को जून 2022 में DUI मामले में अरेस्ट कर लिया गया था। इससे पहले भी DUI की वजह से जैफ हार्डी को अरेस्ट किया जा चुका है। यही कारण है कि इस बात की संभावना काफी कम है कि WWE भविष्य में जैफ हार्डी की कंपनी में वापसी कराना चाहेगी।
1- पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक
सीएम पंक ने WWE के साथ रिश्ते खराब होने के बाद साल 2014 में इस रेसलिंग कंपनी को अलविदा कह दिया था। बता दें, सीएम पंक ने साल 2021 में AEW में डेब्यू करते हुए 7 सालों बाद प्रो रेसलिंग में अपनी वापसी की थी। हालांकि, सीएम पंक AEW में बैकस्टेज विवादों में फंस गए थे और इसके बाद उन्हें टेलीविजन से हटा दिया गया था।
बता दें, ट्रिपल एच और सीएम पंक एक-दूसरे को उतना पसंद नहीं करते हैं। मौजूदा समय में ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और पंक ने काफी विवादों के बीच इस रेसलिंग कंपनी को छोड़ा था। यही कारण है कि इस बात की संभावना है कि शायद सीएम पंक की कभी WWE में वापसी देखने को नहीं मिल पाए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।