4 मौजूदा गंजे WWE Superstars जिनके कभी लंबे बाल हुआ करते थे

goldberg with hair and without hair
क्या आपने कभी गोल्डबर्ग को बालों वाले लुक में देखा है?

WWE: WWE बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बना हुआ है और यहां प्रवेश पाने के लिए किसी रेसलर को बहुत कठिन परिश्रम करना होता है। परफॉर्मेंस सेंटर में सालों तक कड़ी मेहनत करनी होती है और डेवलपमेंटल ब्रांड्स में काम करते हुए ही वो मेन रोस्टर तक जगह बना पाते हैं।

इस दौरान उन्हें उन सभी किरदारों में अच्छा करना होता है, जो उन्हें सौंपे जाते हैं। वहीं कई मौकों पर सुपरस्टार्स को अपने हेयरस्टाइल्स में भी बदलाव करते देखा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा गंजे WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके कभी लंबे बाल हुआ करते थे।

#)WWE दिग्गज गोल्डबर्ग

#icon #legend #idol @Goldberg with HAIR #WWE #WCW http://t.co/0x7qK1NYwD

गोल्डबर्ग कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं और WWE हॉल ऑफ फेम का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। आज के रेसलिंग फैंस ने उन्हें गंजे लुक में देखा होगा क्योंकि उनका अधिकांश करियर बिना बालों वाले लुक में गुजरा है।

मगर आपको याद दिला दें कि गोल्डबर्ग ने 1990 के दशक में प्रो रेसलिंग में कदम रखा था। जब 1996 में उनकी WCW में एंट्री हुई, तब उनके सिर पर घने बाल हुआ करते थे। असल में गोल्डबर्ग गंजे लुक में ज्यादा अच्छे दिखते हैं। वहीं उनकी फ़िजिक और गंजे लुक का मिश्रण उन्हें एक बेहद खतरनाक रेसलर के रूप में प्रस्तुत करता है।

#)रिकोशे

रिकोशे बालों वाले लुक में ऐसे दिखते हैं
रिकोशे बालों वाले लुक में ऐसे दिखते हैं

रिकोशे साल 2018 से WWE में काम कर रहे हैं और खुद को रोस्टर के सबसे टैलेंटेड इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके हैं। फैंस उन्हें NXT के दिनों से ही गंजे लुक में देखते आए हैं, इसलिए उनके सिर पर बाल देखना लोगों के लिए जरूर चौंकाने वाला विषय होगा।

रिकोशे को अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जाना जाता है और अपने करियर के शुरुआती दौर में वो लंबे बालों वाले लुक के साथ परफॉर्म करते थे, लेकिन बाल गिरने की समस्या के कारण उन्हें गंजा लुक अपनाना पड़ा था, जो उनपर बहुत अच्छा भी लगता है। वो WWE आईसी चैंपियन रह चुके हैं और देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में वो कितनी और उपलब्धियां अपने नाम कर पाते हैं।

#)टॉमैसो सिएम्पा

When a 20-year old Tommaso Ciampa appeared on Smackdown in 2005 as Muhammad Hassan's lawyer and got chokeslammed by The Undertaker https://t.co/hS6M2bH4ci

टॉमैसो सिएम्पा इस समय मेन रोस्टर पर काम कर रहे हैं, लेकिन वो एक समय पर NXT के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। काफी लोगों ने उन्हें विंस मैकमैहन के प्रमोशन में पहली बार 2015 में जॉनी गार्गानो के टैग टीम पार्टनर के रूप में देखा होगा, लेकिन कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि वो उससे करीब 10 साल पहले भी WWE में नजर आ चुके थे।

आपको याद दिला दें कि 2005 के जुलाई महीने के एक SmackDown एपिसोड में वो मुहम्मद हासन के वकील के रूप में ऑन-स्क्रीन नजर आए थे, जहां उन्होंने द अंडरटेकर को कन्फ्रंट किया लेकिन द डेड मैन ने उनपर अटैक कर दिया था। उस समय सिएम्पा के सिर पर काफी लंबे बाल हुआ करते थे।

#)ब्रॉन स्ट्रोमैन

Braun Strowman is back in the Wyatt Family. He’s Bray’s son’s godfather. https://t.co/Qtd8xsXpti

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साल 2015 में वायट फैमिली के मेंबर के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उस समय उनका वजन काफी अधिक हुआ करता था, वहीं लंबे बाल और लंबी दाढ़ी वाला लुक उन्हें एक बेहद डरावने हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित करता था।

2020 में SummerSlam तक स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए थे, लेकिन उससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने लंबे बालों वाले लुक को त्याग कर गंजा लुक अपनाते हुए सबको चौंका दिया था। ये नया लुक उन्हें पहले से भी ज्यादा खतरनाक रेसलर के रूप में प्रस्तुत कर रहा था और अपने लुक्स के अनुसार उस समय उन्होंने हील टर्न ले लिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
2 comments