Current Champions Who Needs Change Finisher: WWE में किसी भी रेसलर का फिनिशर सबसे ज्यादा अहम होता है। सुपरस्टार्स इसके द्वारा मैच खत्म करते हैं। WWE में स्टॉम्प, स्पीयर, GTS, एटीट्यूड एडजस्टमेंट समेत कई सारे शानदार फिनिशर मौजूद हैं, जिन्हें देखकर फैंस खुश हो जाते हैं। मौजूदा चैंपियन, जैसे कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और एलए नाइट (LA Knight) भी अनोखे फिनिशिंग मूव का उपयोग करते हैं। हर एक चैंपियन के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिन्हें अपना फिनिशर बदलने की सख्त जरूरत है।
4- WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई को फिनिशर बदलना चाहिए
इयो स्काई को WWE के विमेंस डिवीजन की सबसे अच्छी रेसलर कहना गलत नहीं होगा। वो जिस स्टार के साथ काम करती हैं, उन्हें बेहतर दिखाने और अपने मैच को जबरदस्त बनाने में सफल होती हैं। स्काई ने हाल ही में रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। स्काई WWE में ओवर द मूनसॉल्ट मूव का उपयोग करती हैं। यह असल में एक टॉप रोप मूनसॉल्ट है।
WWE में टिफनी स्ट्रैटन, बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर समेत काफी स्टार्स यह मूव लगाती हैं। स्काई भले ही इस मूव को काफी ऊंचाई से लगाती है लेकिन इसे अनोखा फिनिशर नहीं माना जा सकता है। स्काई अपने WWE करियर में लगातार ऊपर जा रही हैं और ऐसे में उन्हें अपना अलग प्रभाव छोड़ने के लिए एक नया फिनिशर लाना चाहिए। उन्हें इसकी सख्त जरूरत है।
3 & 2- WWE टैग टीम चैंपियन जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा को टैग टीम फिनिशर बदलने की जरूरत है
जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा दोनों ही जबरदस्त सुपरस्टार्स हैं। सिंगल्स रेसलर के तौर पर उनके पास अनोखा फिनिशर है। हालांकि, वो टैग टीम डिवीजन में काम करते हैं और उन्हें DIY के नाम से जाना जाता है। जॉनी और चैम्पा मौजूदा WWE टैग टीम चैंपियन हैं और वो अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स के कारण पसंद किए जाते हैं। इन सभी चीजों के बावजूद उनका टैग टीम फिनिशर बेहद खराब है। दोनों ही रेसलर्स रिंग में घुटने पर मौजूद विरोधी को एक साथ सुपरकिक देते हैं।
DIY ने इसे मीट इन द मिडल नाम दिया हुआ है। बता दें कि द उसोज़, वॉर रेडर्स, प्रिटी डेडली समेत काफी टीमें सुपरकिक का उपयोग करती हैं। यह उतना ज्यादा खास नहीं लगता है। DIY को अगर मैच के अंत में अपनी छाप छोड़नी है, तो फिर अपना फिनिशर जरूर बदलना चाहिए। WWE में कई टैग टीम हैं, जिन्हें अपने फिनिशर के लिए पसंद किया जाता है। DIY को भी उन्हें देखकर बदलाव लाना चाहिए।
1- WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का फिनिशर एकदम कॉमन है
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर WWE के सबसे अच्छे रेसलर्स में से एक हैं। वो जब भी रिंग में आते हैं, तो फैंस को तगड़ा एक्शन देखने को मिलता है। गुंथर ने WWE के मेन रोस्टर पर आने के बाद अपने मैचों को अलग-अलग मूव्स से खत्म किया है लेकिन उनका मुख्य फिनिशर पावरबॉम्ब है। इसके अलावा उनका मुख्य सबमिशन स्लीपर होल्ड है। गुंथर सबसे अलग हैं और उनका कैरेक्टर भी जोरदार है। इन सभी चीजों के बावजूद रिंग जनरल को उनका फिनिशर अनोखा नहीं बनाता है।
पावरबॉम्ब का उपयोग WWE में सैथ रॉलिंस, ओबा फेमी, केविन ओवेंस समेत काफी सारे सुपरस्टार्स करते हैं। इसी वजह से जब गुंथर यह मूव लगाते हैं, तो उतना ज्यादा खास महसूस नहीं होता है। कुछ ऐसा ही स्लीपर होल्ड के लिए कहा जा सकता है। यह सबमिशन भी बहुत ज्यादा कॉमन है। गुंथर WWE में आगे काफी सालों तक काम करेंगे और ऐसे में उन्हें अगर अन्य दिग्गजों की तरह अपनी छाप छोड़नी है, तो फिनिशर भी बदलना होगा। गुंथर काफी टैलेंटेड हैं और ऐसे में उन्हें एक अनोखा फिनिशर तैयार करने में शायद उतनी दिक्कत नहीं आएगी।